श्री सप्तदेव मंदिर में श्री रामलला का प्राण प्रतिष्ठा का प्रथम वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ तिथि अनुसार पौष माह की द्वादशी दिनॉक 11 जनवरी 2025 दिन शनिवार को अयोध्या में भगवान श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा को पूरे एक वर्ष पूर्ण हो गये है अतः श्री सप्तदेव मंदिर में इस दिन भगवान श्रीराम जी के प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वार्षिकोत्सव को धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर श्री सप्तदेव मंदिर में प्रातः 11.00 बजे से संुदरकाण्ड पाठ का आयोजन विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के द्वारा किया गया जो दोपहर 1.00 बजे तक हुआ तत्पश्वात समस्त भक्तवृंदो को खिचडी प्रसाद का वितरण किया गया।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक मोदी की गरिमामय उपस्थिति थी साथ ही गौरव मोदी, आशीष गोयल, धनश्याम कौशिक, राजेन्द्र तारक, गौरव मोदी, राज नारायण, दुर्गेश शर्मा, दुर्गेश राठौर, विजय गोयनका, रंजीत ठाकुर, जनकराम साहू, किरण मोदी, अवन्या मोदी, विमला अग्रवाल सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित थे।