February 6, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

 


त्रिनेत्र टाइम्स  कोरबा।****/ सोमवार को नगर विधायक, वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने दर्री जोन के 4 वार्डों में 1 करोड़ की लागत से 10 कार्य, और कोसाबाड़ी जोन के वॉर्ड क्रमांक 29 में सीमेंट क्रांकीट रोड व तीन बॉक्स पुलिया निर्माण का भूमिपूजन किया।
मंत्री श्री देवांगन द्वारा स्वीकृत कराए गए विधायक मद, जिला खनिज न्यास मद, अधोसंरचना मद व 14 वित्त आयोग के कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया।
इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि जिन कार्यों की आज नींव रखी गई है, ये सभी वार्डों और मोहल्लों की छोटी-छोटी ज़रूरतें हैं। जिनकी होने के बाद लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी। सामुदायिक भवन बनने से आपको किराए के भवन कार्यक्रम के लिए लेने नहीं पड़ेंगे।

मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि पोड़ीबहार खरमोरा स्वागत द्वार के पास कच्ची सड़क हर बारिश में बह जाती थी, कांग्रेस शासन काल में यहां के लोगों को चन्दा कर सड़क बनाना पड़ा था, लेकिन हमने एक वर्ष में ही इस मार्ग के निर्माण और नाले पर पुल के लिए 1.06 करोड़ की स्वीकृति प्रदान कराई गई। आज इस मार्ग का निर्माण प्रारंभ होने जा रहा है। इस मार्ग के बनने से लोगों को आवागमन में आसानी होगी। मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि भाजपा की विष्णुदेव सरकार विकास की सरकार है, समृद्धि की सरकार है, जिससे हर घर और हर वर्ग में खुशहाली आई है।
इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद नरेन्द्र देवांगन, मंडल अध्यक्ष ईश्वर साहू, नीरज शर्मा, नारायण ठाकुर, नरेंद्र वाकडे, मनोज लहरे, लक्ष्मण श्रीवास, पार्षद कविता नारायण, मुकुंद कंवर, पार्षद गोलू पांडेय, पार्षद बुधवार साय यादव, पूर्व पार्षद राधे यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष डॉ राजेश राठौर, अनिल वस्त्रकार, एफआर देवांगन, अजय चंद्रा, लक्की नंदा, लिटेश साहू, राजकुमार राठौर सहित अन्य उपस्थित रहे।

 इन कार्यों की रखी नींव
दर्री जोन वार्ड क्र. 51 आशानगर बहरापारा में सामुदायिक भवन निर्माण, लागत:15 लाख,वार्ड क्र.51 साथ कालोनी जमनी पाली शिव मंदिर के पास सामुदायिक भवन लागत 1 5 लाख,वार्ड 51 साडा कालोनी जमनीणली कबीर भवन के पीछे सार्वजनिक भवन में बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य, लागत 10 लाख, वार्ड 51 कबीर भवन के पीछे साडा कालोनी दर्री सामुदायिक भवन निर्माण, लागत 10 लाख,
वार्ड क.52 नीलगिरी बस्ती में मुक्तिधाम शेड का निर्माण कार्य,
5 लाख, वॉर्ड क्र.53 प्रगतिनगर (श्रम नगर) दर्री मे सामुदायिक
भवन का निर्माण कार्य 10 लाख,
वार्ड 55 बलगी के गायत्री मंदिर परिसर के पास सत्संग भवन निर्माण कार्य , 10:00 लाख,
वार्ड 55 बल्गीरखार जुनापारा में फूलदास घर के पास सामुदायिक
भवन निर्माण कार्य लागत 10 लाख,वार्ड क⋅ 55 में बलगी में कल्वर्ट निर्माण लागत 10 लाख,
वार्ड क्र. 55 बल्गी के गुरुघासीदास परिसर जयस्तंभ के पास सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य लागत 5 लाख कुल 1 करोड़ के कार्य,कोसाबाड़ी जोन के पोड़ीबहार वार्ड में सड़क और पुल निर्माण लागत 1.06 करोड़ की लागत के कार्य का भूमिपूजन किया गया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.