कोरबा श्री सांई पालकी यात्रा एवं भंडारा 13 जनवरी




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/अंचल में हर वर्ष की भाटी इस वर्ष भी श्री सांई पालकी यात्रा एवं भंडारा का आयोजन 13 जनवरी दोपहर 3:00 बजे किया गया हैं।
जानकारी के अनुसार यह यात्रा शिव मंदिर, श्वेता नर्सिंग होम के सामने, डी.डी.एम. रोड, कोरबा से प्रारंभ होकर मेन रोड, पुराना बस स्टैंड, सप्तदेव मंदि,र इतवारी बाजार, रानीगेट, पुरानी बस्ती से होकर गांधी चौक पर संपन्न होंगी।
तद्पश्चात 14 जनवरी को श्री सांई की आरती 1100 बातियों के साथ सायं 7:30 बजे की जाएगी। इस अवसर पर आयोजक श्री सांई बाबा सेवा समिति, गांधी चौक, कोरबा ने अंचलवासियों को सपरिवार सादर आमंत्रित किया हैं।
