नव युवकों ने फौज के भर्ती हेतु तैयारियां शुरू कर दी है
1 min readसंवाददाता -करन टंडन
जांजगीर चाँपा। नवागढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत खिसोरा के नव युवको में फ़ौज में जाने हेतु अभी से तैयारी प्रारम्भ कर दी है जिसमें ग्राम के युवकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है जिसमे 17 वर्ष से 26 वर्ष तक के युवकों ने दौड़ कूद फिजिकलो का तैयारी कर रही हैं वही युवको का कहना हैं कि गांव के मुखिया रंजीत काठले एवं पचंगण का अहम योगदान रहा हैं और हमे हर प्रकार का योगदान दे रहा हैं जिससे हमें तैयारी करने में बहुत ही सहायता हो रही है साथ मे ग्राम प्रतिनिधि का कहना हैं कि हमारे गांव के नवयुवक बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले हम उनको हर प्रकार से सहायता करेंगे जिससे नव युवको को तैयारी करने में आसान हो