एक तेज रफ्तार वाहन ने मासूम बच्ची को रौंदा । बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, मौत से भड़के लोगों ने की हंगामा ।




बिलासपुर। मस्तूरी इलाके में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार वाहन ने मासूम बच्ची को रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। मौत से भड़के लोगों ने हंगामा किया। जानकारी के अनुसार हादसा लावर मोड़ के पास हुआ। बताया जा रहा है कि बच्ची आज सुबह स्कूल जाने के लिए निकली थी। सड़क पर एक तेज रफ्तार वाहन ने मासूम को अपनी चपेट में ले लिया। वाहन के पहिए के नीचे आने से बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोगों ने देखा तो फोन कर एंबुलेंस बुलाया और उसे उठाकर सीएचसी मस्तुरी लेकर आए। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया। ग्राम मोहतरा निवासी सोनी के चाचा शैलेंद्र सुमन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। शैलेंद्र के अनुसार सोनी 7 वीं की छात्रा थी। वह तीन भाई व तीन बहनों में सबसे छोटी थी। पिता की दूसरी शादी कर अलग घर बसाने के बाद वह अपनी मां रामेश्वरी जांगड़े के साथ लावर में रह रही थी।
