छ ग स शिक्षक फेडरेशन ने आयोजन किया एक मोबाइल का दान, शिक्षा के लिए वरदान” के तहत मोबाईल वितरण किया गया
1 min readप्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया शिक्षकों का सम्मानबरमकेला।विगत मार्च 2020 से कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण के कारण पूरे देश में सभी स्कूलें बन्द हैं। जिसके कारण पढ़ाई का कार्य पूर्ण से प्रभावित हो गया था। यही स्थिति छत्तीसगढ़ में भी है। किंतु शिक्षा सत्र 2020-21 के शुरुआत में छ ग शासन द्वारा “पढ़ई तुंहर दुआर” अंतर्गत ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की गई। जिसमें शिक्षक मोबाइल द्वारा अध्यापन कार्य करता है एवं बच्चे अपने घर से अपने मोबाईल से उस क्लास में जुड़कर अध्ययन करते हैं। जिससे अध्ययन अध्यापन कार्य कुछ हद तक आरम्भ हुआ। लेकिन इसके लिए बच्चों के पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन की जरूरत होती है। गरीब परिवार के बच्चों के पास मोबाइल फोन न होने से शिक्षा से वंचित हो जा रहे हैं। इस संबंध में रायगढ़ जिला कलेक्टर ने एक नई पहल “एक मोबाइल का दान, शिक्षा के लिए वरदान” की शुरुआत की। इसके तहत सम्पन्न एवं दिल में दान की इच्छा रखने वाले व्यक्तियों द्वारा मोबाइल दान किया जाता है एवं उसे जरूरत मंद गरीब परिवार के छात्रों को वितरित किया जाता है।इसी कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु छ ग स शिक्षक फेडरेशन एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय बरमकेला द्वारा स्थानीय जन प्रतिनिधि, विभिन्न संस्थानों, विभिन्न विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, समुदायों, प्रतिष्ठानों से सम्पर्क कर मोबाइल दान हेतु आग्रह किया गया। जिस पर इस पुनीत कार्य को लेकर उनके द्वारा तुरंत ही मोबाइल दान के लिए हाथ आगे बढ़ाया गया एवं बहुत संख्या 40 नग मोबाइल इकट्ठा हो गया। इसके वितरण हेतु छ ग स शिक्षक फेडरेशन ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिससे कि क्षेत्र में इसके प्रति और रुचि जागृत हो। कार्यक्रम में माननीया श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े विधायक सारंगढ़ जी के मुख्य आतिथ्य, आमंत्रित अतिथियों के गरिमामयी उपस्थिति एवं उनके कर कमलों एवं मोबाइल दानदाताओं के कर कमलों से चयनित विद्यार्थियों को मोबाइल वितरण किया गया। जिससे बच्चों में हर्ष एवं खुशी का माहौल रहा। साथ ही कार्यक्रम के दौरान और भी आज मोबाइल दान में प्राप्त हुआ।इसी कार्यक्रम के दौरान विकास खण्ड बरमकेला में कार्यरत कुल 1200 शिक्षकों में से जिन शिक्षकों ने कोरोना वैश्विक महामारी संक्रमण काल में भी अपनी जान की परवाह न करते हुए शिक्षा की अलख जगाने हेतु ऑनलाइन एवं ऑफलाइन के रूप में पारा मुहल्ला में पहुंचकर अध्यापन कार्य किये। इसी तरह शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 150 शिक्षकों का सम्मान भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। जो अन्य व्यक्तियों को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रेरित करता है। साथ ही प्रशस्ति पत्र प्राप्तकर्ता को उससे भी अच्छे कर दिखाने हेतु प्रोत्साहित करता है।आज के इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े, तारा अरुण शर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बरमकेला, कैलाश नायक जिला पंचायत सदस्य रायगढ़, किशोर पटेल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बरमकेला, हेमसागर नायक अध्यक्ष नगर पंचायत बरमकेला, डॉ रामकुमार नायक उपाध्यक्ष नगर पंचायत बरमकेला एवं समस्त आमंत्रित अतिथि गणों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की सफलता के लिए विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बरमकेला एवं कार्यक्रम के आयोजक छ ग स शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश महासचिव दिलीप पटेल, जिला सचिव धनीराम पटेल, उपाध्यक्ष देवकी चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष प्रशान्त पण्डा, म प्रकोष्ठ अध्यक्ष कमला सारथी सहित सभी सदस्यों ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं आशीर्वाद प्रदान करने वाले प्राचार्य मोतीराम डनसेना, प्राचार्य विशेश्वर नायक, वरिष्ठ समन्वयक प्रेमसागर नायक, संगठन के संरक्षक सुभाष चन्द्र चौहान के साथ ही साथ प्रत्यक्ष/प्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले जनप्रतिनिधियों, अतिथि गणों, गणमान्य नागरिकों, शासन प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों, शिक्षकों , मीडिया कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।
उक्त जानकारी दिलीप पटेल प्रदेश महासचिव छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन द्वारा दी गई।
इन विद्यार्थियों को मोबाइल का वितरणडिलेश्वरी चौहान,मीरा इजारदार,बसंती राणा,अंजलि चौहान,रोशनी चौहान,रिमा मुन्ना,प्रीति चौहान,पूजा सिदार, निशा रात्रेरे, प्रीति पटेल,सुभद्रा सेठ,राधा पटेल,ईशा पटेल,भूपेश साहू,करुणा श्रीवास,भारती साहु,नित्यदास महन्त,ममता निषाद,प्रियंका सीदार,ललिता यादव,सुमन पंडा,डीलेश्वरी सीदार,अंकिता मझवार,टिकेश्वरी सिदार,प्रभाती सिदार,समीर मलिक, पायल चौहान, पूर्णिमा, प्रीति साहू,संध्या बरिहा,नेहा चौहान, तुलसी टण्डन,सविता साहू,नेहा सिदार,कस्तूरी भोय,शालिनी चौहान, तोसकुमार मांझी,भारती चौहान।
इन लोगो के द्वारा किया गया मोबाइल दान
हेमसागर नायक अध्यक्ष नगर पंचायत बरमकेला,राम कुमार नायक उपाध्यक्ष नगर पंचायत बरमकेला,राजेश पटेल पटेल क्लिनिक बरमकेला,उसत राम पटेल पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत धुमाभांठा,संजूलता अग्रवाल वितरक ग्रामीण गैस वितरक सरिया,देवम पटेल व्याख्याता हायर सेकेंडरी स्कूल बोन्दा,डोलामणि मालाकार व्याख्याता हर सेकेंडरी स्कूल डोंगरीपाली,ओंकार पटेल सरपंच ग्राम पंचायत कंडोला, नेल्सन कुजूर थाना प्रभारी थाना बरमकेला,प्रेम सागर नायक समन्वयक संकुल केंद्र बरमकेला,ई तिग्गा प्राचार्य बड़े नवापारा,प्रेमा किस्पोट्टा तहसीलदार बरमकेला एसएन भगत beo बरमकेला,त्रिलोचन नायक बीआरसीसी बरमकेला,धरमपाल पटेल समिति प्रबंधक बरमकेला,राजकुमार नायक समिति प्रबंधक तौसीर,पूर्णिमा रात्रे बीज प्रबंधक बरमकेला, एसके खेस कनिष्ठ यंत्री विद्युत विभाग बरमकेला,श्यामा सिदार सहायक शिक्षक पुरैना,छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन बरमकेला,अनिल बंजारे आबकारी बरमकेला,बीसीकेसन चौहान अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष बरमकेला,रामकुमार बारीक सरपंच पोरथ, वीरेंद्र सिंह सरपंच ग्राम पंचायत रानीडीह, धर्मेंद्र पटेल सरपंच ग्राम पंचायत बरपाली,जुगल किशोर सरपंच ग्राम पंचायत भटली,नारायण प्रधान सरपंच ग्राम पंचायत बोरीदा,धनी कुमार सोनी सरपंच ग्राम पंचायत कटंगपाली,दिगंबरी भुवन मालाकर सरपंच ग्राम पंचायत बरगाँव,रजनी सुशील पटेल सरपंच ग्राम पंचायत डभरा,महेश अग्रवाल संस्कार कलेक्शन बरमकेला,ठाकुर राम पटेल सरपंच छैलभाटा, बैंक मैनेजर ग्रामीण बैंक सरिया,अवधेश पाणिग्रही बीएमओ बरमकेला,जगदीश पटेल सरपंच पड़कीडीपा, मनोज कुमार पटेल सरपंच धनीगाव,आईसीआईसी बैंक मैनेजर मल्लिक,एके बेक थाना प्रभारी डोंगरिपाली।
कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका रहा विशेष योगदानदिलीप पटेल प्रदेश महासचिव,धनीराम पटेल जिला सचिव,प्रशांत पंडा अध्यक्ष,देवकी चौहान उपाध्यक्ष राजेश साहू,कमला सारथी, दिनेश मिरी,गणेशराम सारथी,कामेश्वर,मोहनलाल सिदार,पवन पटेल,शिव बरिहा,अनिल चौहान,श्यामा सिदार,विनीता नायक,सविता, गजानन प्रधान,दयासागर राव।