February 6, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

 

नया साल कुछ नया करने की सीख देता : शिवनारायण देवांगन

 त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ ने 2024 के बिदाई व 2025 के आगमन के अवसर पर “बिदा 2024 स्वागत 2025″ का आयोजन संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन”आस” के सयोजन कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान के उपस्थिति व टीकाराम सारथी “हसमुख” प्राचार्य चुरतेली व सलाहकार शिकसा के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना नैना साहनी प्रधान पाठक गोडिहारी सारंगढ़ व राजगीत हेमा चन्द्रवंशी प्रधान पाठिका खुर्सीपार भिलाई दुर्ग ने प्रस्तुत कर किया।
सर्वप्रथम संस्थापक व संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” ने अपने उदबोधन में कहा कि नया वर्ष हमें पुराने बातों को भूलकर नये कुछ करने का संकल्प लेकर पूरा करने की सीख देता है।
तदपश्चात प्रांताध्यक्ष कौशलेंद्र पटेल ने कहा कि शिकसा एक संस्था नही बल्कि एक परिवार है जिसमें हर अवसर पर कार्यक्रम किया जाता है जिससे हमें एक दूसरे को जानने का अवसर मिल रहा है। संयोजक शिवनारायण देवांगन का अथक मेहनत का परिणाम है जो निरंतर कार्य कर रहे है।
आगे महासचिव डाॅ.बोधीराम साहू व कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान ने कहा कि शिकसा महोत्सव का आयोजन 16 फरवरी 2025 को किया गया जिसमें आप सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर सफल बनाए
अंत में कार्यक्रम अध्यक्षता कर रहे टीकाराम सारथी”हसमुख” ने कहा कि शिकसा निरंतर प्रतिभावान शिक्षक व छात्र का विकास कर रहा है और अंत में गीत सुनाकर मंत्रमुग्ध किया।
कार्यक्रम में हेमराज निषाद व्याख्याता बसना महासमुन्द, हरमन कुमार बघेल व्याख्याता आरंग रायपुर, चन्द्र कुमार चन्द्रा व्याख्याता तुषार सक्ती, रामकुमार पटेल व्याख्याता मचखंडा बिलासपुर, मोहित कुमार शर्मा शिक्षक परसदा पाटन दुर्ग, विंध्यवासिनी पांडेय सहा. शिक्षक मगरदा कबीरधाम, शशिकला पाण्डेय उ.व.शिक्षक कुरुद भिलाई, चन्द्रकला शर्मा प्रधान पाठक वार्ड 12 बेमेतरा, राजीव लोचन कश्यप व्याख्याता सेमरिया जांजगीर, सुनीता जर्नादन शिक्षक मुड़पार धमधा दुर्ग, किरण शर्मा व्याख्याता उतई दुर्ग, ओ.पी.कौशिक “रतनपुरिहा” प्रधान पाठक कुड़कई पेंडरा, संगीता शोरी शिक्षक जिर्रापारा कोण्डागाँव, शिवकुमार अंगारे से.नि. शिक्षक बंगला मटिया बालोद, भुनेश्वरी धामड़े व्याख्याता बहीगांव कोंडागांव, डॉ. संध्या केशरवानी व्याख्याता स्कूल मुंगेली, मदनलाल तोमर व्याख्याता खुरसुला बिलाईगढ़, सारिका बनसोडे सोनी सहा. शिक्षक मदर टेरेसा नगर भिलाई, करुणा वैष्णव उ.श्रे.शिक्षक मोवा रायपुर, लीलेश कुमार राजेश व्याख्याता खुरसुला बिलाईगढ़, पुष्पांजलि ठाकुर व्याख्याता मुरडोंगरी कांकेर, रेखा पात्रे सहा.शिक्षक डोंगियापारा सक्ति, डॉ.शालिनी श्रीवास्तव सहा. अध्यापक सागर रायपुर भदोही, सुजीत कुमार श्रीवास्तव प्र.प्रधानाध्यापक दशरथपुर ज्ञानपुर भदोही, शकुन्तला सहंश सहा. शिक्षक पतरापाली पूर्व रायगढ़, डॉ. प्रमोद आदित्य से.नि. प्राचार्य सिवनी चांपा जांजगीर,
अशोक कुमार उपाध्याय प्राचार्य सिहोरा जबलपुर, सुधा उपाध्याय शिक्षिका सिहोरा जबलपुर ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन राधेश्याम कवंर व्याख्याता पीथमपुर जांजगीर व संगठन मंत्री तथा आभार प्रर्दशन डॉ.शिवनारायण देवांगन “आस” संयोजक शिकसा ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.