February 6, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा  कटघोरा ****/ सर्वाधिक सक्रिय एवं लोकप्रिय विधायक प्रेम चंद पटेल जी के जन्मदिन पर 2 जनवरी गुरूवार को कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में अनेक कार्यक्रम मंडलों में आयोजित किए गए। इसी तात्पर्य में बांकी मोंगरा में भी भारतीय जनता पार्टी बांकी मोंगरा मंडल के द्वारा मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हम क्षेत्रवासियों के साथ गरम जोशी के साथ जन्मदिन मनाया मंडल अध्यक्ष ने बताया कि विधायक जी के जन्मदिन पर गेवरा बस्ती कबीर चौक में विधायक प्रतिनिधि संतोष राठौर एवं टीम के द्वारा केक काटकर मनया गया।

भाजपा कारकर्ताओ एवम युवाओं ने उत्साह से जन्मदिन मनाया। विधायक प्रेम चंद पटेल जी के बांकी मोंगरा मंडल में घुदेवा चौक में पुर्व मंडल अध्यक्ष श्री सतीष झा जी,एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष युवा मोर्चा विकास झा,आदित्य चौधरी के नेतृत्व में फूल माला से स्वागत किया। अपने काफिले के साथ बांकी मोंगरा मेन चौक पर पहुंचते ही सिद्धीदात्री मंदिर में मथाठेक कर बजरंगबली जी के प्रतिमा पर पूजा कर आशीर्वाद लेकर अपने जन्मदिन को मनाया मौजूद सैंकड़ों समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया। और जमकर आतिशबाजी की पटाखों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। तत्पश्चात विधायक प्रेम चंद पटेल जी ने अपने उद्बोधन में क्षेत्र की चरमुखी विकास लिए मैं हमेशा तर्पण राहु गा आपके लिए काम करता रहूंगा। स्वागत में महिला मोर्चा,युवा मोर्चा के द्वारा S.E.C.L बांकी मोंगरा हस्पिटल में मरीजों को विधायक जी के हाथों के द्वारा फल वितरण कर स्वागत किए एवं क्षेत्रवासियों के तरफ से स्वागत अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.