श्री सप्तदेव मंदिर में तुलसी पूजन समारोह का हुआ आयोजन




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ अंचल के सीतामणी क्षेत्र अंतर्गत श्री सप्तदेव मंदिर में श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में तुलसी पूजन समारोह का आयोजन किया गया। प्रात: 11 बजे संकीर्तन यात्रा सप्तदेव मंदिर से शुरू होकर शहर भ्रमण करते हुए पुराना बस स्टैंड से पुन: मंदिर आकर संपन्न हुई।
इसी कड़ी में सप्तदेव मंदिर में माँ तुलसी की पूजन-आरती की गई। आयोजित भजन-कीर्तन ने सभी का मन मोह लिया। समारोह में श्री योग वेदांत समिति के साधक, पूज्य सिंधी समाज के सदस्य सहित द्विज ब्राम्हण, साहू, राजवाड़े समाज जन के अलावा विष्णु, शंकर मिश्रा, अशोक मोदी, भोजराम राजवाड़े, शैलेन्द्र राजवाड़े सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को समिति के प्रथम अध्यक्ष अशोक मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि तुलसी पूजन हमें प्रतिदिन करनी चाहिए। इस प्रकार के आयोजन से भावी पीढ़ी पर इसका असर होगा। बच्चे इसके कहत्व को जीवन में उतारेंगे। पाश्चात्य संस्कृति के पीछे न भागकर सनातन संस्कृति के सभी पूजन व त्यौहार को मिलजुलकर मनाएं। भोजराम राजवाड़े ने बताया कि तुलसी एक औषधिय पौधा है। ईश्वर प्रसाद साहू ने सभी को नि:शुल्क तुलसी पौधा का वितरण किया। रमेश जांगड़े ने आभार प्रकट किया।
