जिला पंचायत में सुशासन दिवस मनाया गया*
*विष्णु की पाती किया गया वाचन*
त्रिनेत्र टइम्स कोरबा ****/ पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती जिला पंचायत कोरबा में सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर अधिकारी कर्मचारियों ने शासन की योजनाओं के पारदर्शी क्रियान्वयन करने और योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने की शपथ ली। जिला पंचायत के लेखाधिकारी श्री सुबीर भट्टाचार्य ने विष्णु की पाती का वाचन कराया।कार्यक्रम में ग्रामीण एवं पंचायत विभाग की योजनाएं – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान,प्रधामनंत्री आवास योजना ग्रामीण,महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ,स्वच्छ भारत मिशन आदि से ग्रामीणों को मिलने वाले लाभ के विषय में बताया गया। इसके साथ ही ग्रामीण महिलाओं को विभिन्न योजनाओं से जोड़कर उनके आजीविका संवर्धन हेतु चर्चा की गई। इस दौरान राष्ट्रीय आजीविका मिशन की स्वा सहायता समूह की महिला सदस्यों के द्वारा कार्यालय परिसर में सुशासन दिवस ,महिला सशक्तिकरण, महतारी वंदन योजना, बिहान आदि विषय पर आकर्षक रंगोली बनाई गई। इस अवसर पर सहायक परियोजना अधिकारी श्रीमती इंदिरा भगत,अमिता साहू , विभागीय अधिकारी कर्मचारी सहित बिहान की महिला सदस्य उपस्थित थी।