February 5, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

अघरिया भवन हेतु दानदाताओं को किया गया श्रीफल से सम्मानित

1 min read

अघरिया समाज बरमकेला क्षेत्र की बैठक सम्पन्न

नवनियुक्त परिक्षेत्र अध्यक्षों को दिलाई गई शपथ

समाज में एकता व सुदीणता बेहद जरूरी है: दीनदयाल पटेलबरमकेला स्थित सांस्कृतिक भवन में अघरिया समाज क्षेत्र-बरमकेला की बैठक केन्द्रीय महासचिव दीनदयाल पटेल के मुख्य आतिथ्य एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष ताराचंद पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
परंपरानुसार बैठक की शुरुआत आराध्य देव भगवान श्रीकृष्ण जी के तैल चित्र के समक्ष पूजा अर्चना कर की गई।
बैठक में प्रस्तावित अघरिया धाम पैंता,सामाजिक भवन बरमकेला,ग्राम समिति का गठन के संबंध में आगामी कार्ययोजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया तथा बरमकेला में अघरिया भवन निर्माण के लिए दान देने वाले डॉ.राजेश पटेल (1.51लाख), कोषाध्यक्ष चन्द्रशेखर पटेल (1.51 लाख),विमल नायक(01 लाख),हेमसागर मोहन नायक (51 हजार), वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल (51 हजार) को श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।
बैठक में केन्द्रीय महासचिव दीनदयाल पटेल ने समाज के इतिहास एवं संविधान और अघरिया धाम पैंता की परिकल्पना पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए बताया कि समाज में एकता एवं सुदीणता बेहद जरूरी है।
तदुपरान्त नवनियुक्त प्रचार प्रसार सचिव व सभी 18 परिक्षेत्र अध्यक्षों को समाज के संवैधानिक परंपरानुसार शपथ दिलाकर उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदाय किया गया।
अंत में समाज के दिवंगत प्रचार प्रसार सचिव स्व.शंकरलाल नायक समेत अन्यान्य सामाजिक बंधुओं की आत्मा के शांति हेतु मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष चन्द्रशेखर पटेल एवं आभार प्रदर्शन केन्द्रीय उपाध्यक्ष रामकुमार नायक द्वारा किया गया।
इस दौरान केन्द्रीय सह सचिव धनंजय पटेल,केन्द्रीय प्रतिनिधि राजकुमार नायक,प्रवक्ता गंगाप्रसाद पटेल,महासचिव प्रदीप पटेल,सचिव हरिशंकर पटेल, मीडिया प्रभारी चूड़ामणि पटेल,संरक्षक प्रेमसागर नायक,बालमुकुंद नायक,श्रीमती हेमकुंवर नायक,श्रीमती द्रोपती नायक,श्रीमती सुकांती पटेल,श्रीमती कमला पटेल,श्रीमती भगवती पटेल,जयरतन पटेल,भोजकुमार नायक,मनोहर नायक,मनोज नायक,देवेन्द्र नायक,धनीराम नायक,लक्ष्मण पटेल,गजेन्द्र पटेल,हीरालाल नायक,हरिशंकर नायक, बालकृष्ण चौधरी,मिनकेतन पटेल,जोतराम पटेल,दादूराम पटेल,जिताम्बर पटेल,बंशीराम पटेल,पवन नायक,विरेन्द्र पटेल,अमरलाल पटेल,मोहनलाल पटेल,डोलामणी नायक,सम्पत पटेल,झनझनराम पटेल,राजकमल नायक,नलकुमार नायक,डिलेश्वर पटेल, गोपीनाथ नायक,प्रहलाद पटेल,प्रमोद नायक,विमल नायक,निमेष पटेल उपस्थित रहे।

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.