जब IG ने बढ़ाया चार साल के बच्चे का हौसला …पढ़े क्या है मामला…
1 min readरोटरी क्लब ‘क्वींस’ बिलासपुर द्वारा आयोजित #Cyclothon में 4 वर्षीय बालक ने भी हिस्सा लिया नन्हे से बालक का हौसला देख आई जी रतन लाल डांगी अपने आप को रोक नहीं पाए और उसे जमीन से उठाकर कंधे पर बैठा लिये । उनके इस अलग अंदाज ने नन्हे खिलाड़ी के रंगों में जोश भर दिया और दर्शक आईजी साहब के इस अंदाज के कायल हो गए ।
आम तौर पर पुलिस की लोगो में नकारात्मक सोच के बीच कुछ पुलिस के ऐसे अधिकारी भी है जो मौका मिले तो बच्चे के साथ बच्चे और बड़े के साथ बड़े बनकर हौसला अफजाई करते है। ऐसे अधिकारियो में सबसे ऊपर बिलासपुर आई जी रतनलाल डांगी का है
जो हर कदम बच्चो युवाओं के प्रेरणास्रोत बन रहे है। मौका था रोटरी क्लब ‘क्वींस’ बिलासपुर द्वारा आयोजित #Cyclothon प्रतियोगिता का जिसमे एक नन्हे से जान 4 वर्षीय बालक ने भी हिस्सा लिया नन्हे से बालक का हौसला देख बिलासपुर आई जी रतन लाल डांगी अपने आप को रोक नहीं पाए और उसे जमीन से उठाकर कंधे पर बैठा लिये । उनके इस अंदाज को देख तारीफ करते नहीं थक रहे।