नूनपानी में जिला पंचायत सदस्य विलास ने क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया





बरमकेला।ग्राम नूनपानी में क्रिकेट प्रतियोगिता की शुभारंभ लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विलास तिहारुराम सारथी के द्वारा फीता काटकर किया गया एवं टॉस सरपंच श्रीमती
अनुसुईया सिदार जी के द्वारा किया गया जिसमें कटंगपाली और बेंगची के बीच खेला गया जिनमे उपस्थित पूर्व सरपंच रामरतन चौधरी जी एवं शांति पटेल, गुलापी चौधरी, रामकुमार पटेल ,जी ,अजय चौधरी ,मिहिर सिदार,मोहित पटेल ,नंदकिशोर
चौहान,कन्हैया साहू गिरधारी पटेल ,नीलाम्बर साहू,एवं समस्त खिलाड़ीगण एवं समस्त नूनपानी ग्रामवासी उपस्थित रहे।
