पत्नि के पद का दुरुपयोग कर शासकीय जमीन पर अतिक्रमण
गोबरसिंहा।जनपद पंचायत बरमकेला के ग्राम पंचायत धनीगांव सरपंच पति पर ग्रामीणों ने द्वारा पद का दुरुपयोग करते हुए शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है।धनीगांव के सरपंच पति के द्वारा बलपूर्वक आश्रित ग्राम पैकिंन के शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया गया है।जिसको क्षुब्द होकर ग्रामीणों ने तहसीलदार बरमकेला के समक्ष शिकायत किया है।उन्होंने आरोप लगाया है कि उक्त जिम्मेदार पद पर रहते हुए शासकीय भूमि को अतिक्रमण किया जा रहा है। जिसको देखकर ग्रामीणों को बढ़ावा मिल रहा है। जिसको तहसीलदार बरमकेला ने मामले को देखते हुए हल्का पटवारी को तुरन्त जांच कर रिपोर्ट कार्यालय को सौंपने की जिम्मा दिया है।ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि इससे पहले भी ढाबा संचालित करने के लिए अतिक्रमण किया गया था। लेकिन पैकिंग और धनी गांव के ग्राम वासियों के द्वारा विरुद्ध कर अतिक्रमण हटा दिया गया था।जो अब तक ठीक था लेकिन वर्तमान में उसकी पत्नी सरपंच होने का फायदा एवं प्रभाव में अतिक्रमण कर पुन अवैध निर्माण कर रहा है।
वर्सन
धनीगांव सरपंच पति के द्वारा अवैध रूप से शासकीय भूमि को अतिक्रमण करते हुए पाया गया है।तुरन्त निर्माण कार्य रोकने को कहा गया है।आगे विधिवत कार्यवाही की जाएगी।
प्रेमा किस्पोट्टा नायब तहसीलदार बरमकेला