वेबीनार के माध्यम से स्काउट गाइड का द्वितीय सोपान प्रशिक्षण का आयोजन
बरमकेला।वेबीनार के माध्यम से स्काउट गाइड का द्वितीय सोपान प्रशिक्षण विकासखंड स्तरीय द्वितीय सोपान स्काउट गाइड का आयोजन विकासखंड बरमकेला में वेबीनार के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में हो रहा है।जिसमें विकासखंड के प्रशिक्षक मंडल के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरिया सरस्वती शिशु मंदिर सरिया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साकरा स्वामी शिवानंद भीकमपुरा लूकापारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवगांव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोइरडीह,बड़े नवापारा स.म नवापारा सृजन म.वि,बरमकेला एवं शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिर्री के विद्यालयों के स्काउट गाइड सम्मिलित हो रहे हैं।उक्त प्रशिक्षण में विकासखंड सचिव राजाराम साहू सह सचिव ईश्वर मालाकार,कोसाध्यक्ष राजेंद्र कुमार निषाद,ट्रेनिंग काउंसलर हीरालाल पटेल,जिला प्रशिक्षण आयुक्त पवन नायक जिला ट्रेनर लिंगराज पटेल विकासखंड की ओर से सहयोग एवं प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।इस बेबीनार में विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य एवं स्काउट गाइड के द्वारा सागिता निभाई जा रही है।उपरोक्त प्रशिक्षण आयोजित 15 जनवरी से 19 जनवरी तक आयोजित है।