कोरबा हैंडलिंग प्लांट में हुई चोरी-मामला दर्ज
1 min readकोरबा सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया के अधीन संचालित एसईसीएल बिलासपुर की कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत एसईसीएल की मेगा प्रोजेक्ट मानिकपुर खदान में चोरी की घटनाएं अनवरत जारी हैं। सुरक्षा में तैनात एजेंसियां इसे रोक नहीं पा रही है। बताया जा रहा हैं की चोरों के गिरोह ने मानिकपुर के कोल हैंडलिंग प्लांट (सीएचपी) में धावा बोलकर निर्माणाधीन साइलों के सामान की चोरी कर ली। इसमें 1280 शॉर्ट सपोर्ट और 64 सपोर्ट शामिल है। उक्त सभी सामान लोहे से बनाए गए थे।
चोरी की रिपोर्ट साइलों बनाने वाली कंपनी के सहायक प्रबंधक सतीष कुमार की ओर से मानिकपुर चौकी में दर्ज कराई गई है। इसमें बताया गया है कि एसीबी कंपनी की ओर से मानिकपुर खदान में साइलों का निर्माण किया जा रहा है। इस कार्य के लिए ठेका कंपनी की ओर से बड़े पैमाने पर लोहे के एंगल सहित अन्य पार्ट्स को निर्माणाधीन स्थल पर रखा गया है। पिछले हफ्ते चोरों ने निर्माणाधीन स्थल पर धावा बोल दिया। लोहे के सामान उठाकर ले गए। इससे कंपनी को लाखो का नुकसान हुआ है। प्रबंधन की सूचना पर मानिकपुर चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है। चोरों की पहचान नहीं हो सकी है। आशंका है कि इसमें खदान के आसपास सक्रिय चोरों का गिरोह शामिल होगा।