February 6, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के


त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा  विश्व स्वास्थ्य संगठन के रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2025 तक 15.7 लाख कैंसर मरीजों की संख्या होगी जो की एक गंभीर चिंता का विषय है। “रोटरी क्लब ऑफ पावर सिटी” जमनीपाली कोरबा की ओर से कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम हर साल रखा जाता है ताकि महिलाओं को इस गंभीर बीमारी के बारे में जागरूक किया जा सके।
इस कार्यक्रम में डॉ. रितेश सुनहरे द्वारा यह बताया गया की कैंसर कैसे और क्यों होता है उसका उपचार कैसे होता है, किस तरह स्वस्थ और एंटीऑक्सीडेंट भोजन लेना चाहिए, कैसे अपनी दिनचर्या रखनी चाहिए, दवाइयां और उपचारों के साथ-साथ कैंसर के मरीजों को भावनात्मक सकारात्मक सहायता की भी आवश्यकता होती है। समिति के सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया कैंसर विजेता ने बताया गया कि कैंसर न केवल बीमारी है, बल्कि मानसिकता भी है, अगर हम ठान ली की कैंसर को हराना है। तो कैंसर हमारा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता। महिलाएं खास तौर पर अपना ध्यान नहीं रख पाती हैं, घरेलू कामकाजों में इतना व्यस्त हो जाती हैं कि अपने शरीर में उठने वाली तकलीफों और कई तरह के लक्षणों को अनदेखा कर देती हैं, जो की ध्यान देने योग्य होती हैं। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं एवं अतिथियों ने दी गई जानकारी को बहुत ही सराहा एवं समय-समय पर शारीरिक जांच करवाने का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम के अंत में कैंसर के विजेताओं को उनकी साहस के लिए सम्मानित किया गया और उनके अनुभवों को साझा किया गया।
इस सफल आयोजन में रोटरी क्लब ऑफ पावर सिटी जमनीपाली के अध्यक्ष डॉक्टर (श्रीमती) रीतेश सुनहरे ,उपाध्यक्ष श्रीमती उमा अग्रवाल, सहसचिव श्रीमती मंजूषा नायर, कोषाध्यक्ष श्रीमती आरती बृजेश तिवारी, भूतपूर्व अध्यक्ष डी.डी. अग्रवाल, मंच संचालक सत्या, मनीष अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, श्रीमती सुषमा पांडे, श्रीमती सत्यभामा अग्रवाल, श्रीमती आशा शर्मा, कार्यकारिणी श्रीमती मोनिका गुप्ता, श्रीमती उषा खेतान, श्रीमती मंजू अग्रवाल और समिति की समस्त महिलाएं और पुरुष शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.