कोरबा छठघाट के व्रतियों एवं आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं का किया गया सम्मान







* पूर्व पार्षद विकास अग्रवाल, पार्षद श्रीमती आरती विकास अग्रवाल एवं उनके परिवारजनों ने किया उनका सम्मान
कोरबा जिले में भी सूर्य सप्तमी पर उगते सूरज को अर्ध्य देकर चार दिवसीय छठ महापर्व पर विराम लग गया। इस अवसर पर जिले भर में निवासरत पूर्वांचल वासियों में अद्भूत उत्साह रहा और नदी, तालाबों में जाकर भगवान भुवन भास्कर को सूर्योदय के समय उगते अलौकिक और दिव्य सूरज को जल अर्पित कर मंगल कामनाएं पूर्ण करने के लिए आशीर्वाद मांगा। तुलसीनगर छठघाट में भी पूर्वांचल वासियों एवं आयोजन समिति के सदस्यों एवं गैर पूर्वांचलवासियों ने सूर्योदय के समय भगवान भुवन भास्कर को अर्ध्य दिया और परिवार की खुशहाली, समृद्धि एवं विश्व कल्याण की कामना के साथ आशीर्वाद मांगा।
* पार्षद आरती विकास अग्रवाल एवं पूर्व पार्षद विकास अग्रवाल ने किया सम्मान
नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक-2 साकेत नगर पार्षद श्रीमती आरती विकास अग्रवाल और पूर्व पार्षद, भाजपा युवा नेता विकास अग्रवाल ने अपने परिवार सहित व्रती महिलाओं का पहले चरण धो उसके बाद उन्हें साड़ी देकर सम्मानित किया। सभी माताओं से परिवार सहित पार्षद आरती विकास अग्रवाल एवं पूर्व पार्षद विकास अग्रवाल ने आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद तुलसीनगर छठघाट में इस पावन पर्व के अवसर पर बच्चों के लिए रंगोली प्रतियोगिता एवं व्रतियों के लिए छठ गीत की प्रतियोगिता रखी गई थी। विजेताओं को श्री एवं श्रीमती अग्रवाल द्वारा पुरस्कृत किया गया और प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
* समिति के सदस्यों का किया सम्मान
तुलसी नगर छठ घाट में इस बार छठ महापर्व संपन्न हुआ। सूर्य षष्ठी की शाम को गंगा महाआरती हुई, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। इसके अलावा सूर्य षष्ठी एवं सूर्य सप्तमी में व्रतियों को सभी सुविधाएं दी गई और चार दिवसीय सूर्य षष्ठी महापर्व सफलता पूर्वक संपन्न हो गया। इस सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाने वाले समिति के सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।





