January 22, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के


कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक ने दी भौगोलिक स्थिति सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
कोरबा “आप सभी ने बस्तर में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया है। कोरबा की स्थिति बस्तर से विपरीत है। यहां के लोग बेहद ही भोले भाले व शांतिप्रिय हैं। यहां की फिजा बस्तर से बेहतर है, जिसका आप सभी को एक अलग ही अहसास होगा। हमे एक दूसरे से सामंजस्य के साथ विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है।”
उक्त बातें जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने राजीव गांधी ऑडीटोरियम में आयोजित प्रशिक्षण सत्र में बीएसएफ और यूपी एसएफ के अधीकारियों को संबोधित करते हुए कही। दरअसल प्रदेश में विधानसभा के लिए दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को कराया जाना है। जिसमें जिले के कोरबा, रामपुर, कटघोरा व पाली-तानाखार क्षेत्र शामिल हैं। इन चारों विधानसभा में मतदान के लिए 1080 बूथ बनाए गए हैं, जहां 9 लाख 18 हजार 358 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। लोकतंत्र के महापर्व में मतदाता बिना डर व भय के हिस्सा ले सकें। विधानसभा चुनाव को पारदर्शिता के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई जा सके।
इसके लिए जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने सशस्त्र जवानों के 40 कंपनी की मांग की थी। मुख्यालय से 32 कंपनी आबंटित की हैं। इनमें बीएसएफ के 16 और उत्तर प्रदेश सशस्त्र बल की 16 कंपनी कुल 32 सौ अधिकारी व जवान शामिल हैं, जो कोरबा पहुंच चुके हैं। उन्हें अलग-अलग स्थानों में ठहराया गया है। इन अधिकारी व जवानो की तैनाती चारों विधानसभा के मतदान केंद्रों में की जाएगी। इस दौरान जानकारी के अभाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण सत्र में बीएसएफ व यूपी एसएफ के अधिकारी शामिल थे। जिन्हें जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने जिले के चारों विधानसभा की भौगोलिक स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के अधिकांश क्षेत्र ग्रामीण व वनांचल हैं, जहां के रहवासी शांतिप्रिय हैं। 16 नंवबर को मतदान दल के साथ सुरक्षा बल की टीम रवाना होगी। वे मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद टीम के साथ स्ट्रांग रूम पहुंचेगे, जहां इवीएम को जमा कराया जाएगा। इस बीच चार-पांच दिन पुलिस के साथ अलग-अलग क्षेत्र में फ्लैग मार्च करेंगे, ताकि मतदाताओं को सुरक्षित होने का अहसास कराया जा सके।
इस प्रशिक्षण सत्र में प्रमुख रूप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक द्वय भूषण एक्का, रॉबिंसन गुडिय़ा, रक्षित निरीक्षक अनथ राम पैकरा, नगर कोतवाल रूपक शर्मा, सिविल लाइन थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडेय, मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू, सीएसईबी प्रभारी नवीन पटेल सहित अन्य अधिकारी व जवान उपस्थित थे।

 

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.