January 22, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के


हर शासकीय कार्यों में मान्यता हो ऐसा स्थायी पट्टा देगी भाजपा

कोरबा। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लखनलाल देवांगन शहर क्षेत्र के साथ-साथ झुग्गी बस्तियों में भी सघन दौरा कर रहे हैं। झुग्गी झोपड़ी इलाकों में निवासरत लोगों को वे बता रहे हैं कि भाजपा के घोषणा पत्र में आम जनता की सहुलियतों का पूरा ध्यान रखा गया है। कोरबा विधानसभा के लिए उन्होंने अपना घोषणा पत्र तैयार किया है जिसमें जनता के आशीर्वाद से विधायक बनने पर इसे पूरा करेंगे।
श्री देवांगन ने कहा कि पट्टा के नाम पर भाजपा छलने और अंधेरे में रखने का काम नहीं करेगी बल्कि पूरी पारदर्शिता के साथ सबको लाभ दिया जाएगा। उन्होंने अपने घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए झुग्गी झोपड़ीवासियों को बताया कि झुग्गी-झोपड़ी बस्ती में सभी निवासरत लोगों को जितने जमीन में काबिज हैं पूरे जमीन का भूस्वामित्व अधिकार खसरा, रकबा, बी-1, चौहद्दी दर्ज हो जिसे वे खरीदी व बिक्री भी कर सकते हैं। बैंक से लोन सुविधा, कोर्ट कचहरी में जमानत, हर शासकीय कार्यों में मान्यता हो ऐसा स्थायी पट्टा दिलवाया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सभी वार्डों के सभी लोगों को दिया जाएगा। श्री देवांगन ने कहा कि राजस्व संबंधी जमीन से जुड़ी हर समस्या का वे समाधान करेंगे। झुग्गी बस्तियों में मूलभूत सुविधाओं को भी वे प्राथमिकता के साथ उपलब्ध कराएंगे।

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.