कोरबा पाली विकासखंड के 32 ग्राम पंचायतों में 320 महिलाओं को सिलाई मशीन का किया गया वितरण




कोरबा “प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत निराश्रित महिलाओं को कपड़ा सिलाई मशीन का वितरण जा रहा है, जिससे वे अपने समय का सदुपयोग कर अपने परिवार व गांव के अन्य लोगों के कपड़े सिलाई कर आर्थिक लाभ कमा कर स्वयं पर आश्रित रह सकती हैं। इससे उन्हें अच्छी कमाई होगी। साथ ही प्रदेश की भूपेश सरकार गांव के गरीब, किसानों के लिए भी बहुत सी योजनाएं चला रही हैं जिससे जुड़कर लोग लाभन्वित हो रहे हैं। वे किसी अन्य पर आश्रित नहीं हैं।” उक्त बातें विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने हरदीबाजार में सिलाई मशीन वितरण के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसांदी से कही।
विकासखंड पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदीबाजार में पाली ब्लॉक के लगभग 32 ग्राम पंचायतों में 10 मशीन के हिसाब से 320 सिलाई मशीन का वितरण महिलाओं को मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक व उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम कंवर ने किया।
कार्यक्रम में प्रेमचंद पटेल जिला पंचायत सदस्य, रमेश अहीर सदस्य बीज निगम आयोग, रामशरण कंवर मंडी उपाध्यक्ष, चंद्रहास राठौर संयुक्त महामंत्री, गीता सिंह नेटी कररोपण अधिकारी, अनिल टंडन जनपद सदस्य, रामशरण सिंह सचिव, बिसाहू सिंह सचिव, गिरवर यादव सचिव, युवराज सिंह कंवर सरपंच प्रतिनिधि, ब्रिज कुंवर सिंह कंवर सरपंच, ओंकार सिंह नेटी सरपंच, सुरेन्द्र आयम सरपंच, घनश्याम नेटी सरपंच, फिरोज खान उप सरपंच, लता साहू, अमृता, तुलसी साहू, मीरा रात्रे, चित्र राज साहू, कमलकांत साहू, सत्या सिंह कंवर एवं सभी ग्राम पंचायत के वरिष्ठ नागरिक, सरपंच-सचिव उपस्थित रहे।
