कोरबा 3 निरीक्षकों सहित 13 पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी




कोरबा प्रदेश सहित कोरबा जिले में आचार संहिता लगने से पहले जिले में पुलिसकर्मियों के तबादलों का दौर अनवरत जारी है। कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण ने पुनः 13 पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किया है।
जिसमे 3 निरीक्षकों सहित 13 पुलिसकर्मी शामिल है। इससे ठीक एक दिन पहले लगभग 149 पुलिसकर्मियों की तबादला सूची भी जारी की गयी थी।
कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण ने पुलिस लाइन में पदस्थ मनीष नगर को बांगो थाना का प्रभारी बनाया गया है जबकि बांगो थाना का प्रभार संभाल रही किरण गुप्ता को पुलिस लाइन वापस भेजा गया है। इसी तरह निरीक्षक प्रमोद डनसेना को करतला थाना का प्रभारी बनाया गया है। वहीं सब इंस्पेक्टर सहित कुल एक दर्जन अधिकारी का तबादला किया गया है।
