कोरबा शारदीय नवरात्र की तैयारियां चल रही जिले में जोरों पर लगभग 8 हजार दीपों से जगमगाएंगे माता के दरबार




प्रमुख देवी मंदिरों चल रहा सजावट का कार्य
* सार्वजनिक दुर्गा पंडाल भी ले रहे आकर्षक रूप
कोरबा शारदीय नवरात्र को शुरू होने अब बस कुछ ही दिन शेष हैं। इस क्रम में जिले में भी माता के दरबार सजाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। आदिशक्ति मां जगदंबा की उपासना का पर्व नवरात्रि इस साल 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। कोरबा जिले की प्रथम आराध्य देवी मां सर्वमंगला के दरबार में भी तैयारी लगभग पूर्ण कर ली गई है। कोरबा जिले के हरदेव नदी के किनारे स्थित मां सर्वमंगला मंदिर में देवी माँ से मांगी गई हर मुरादें पूरी होती हैं, यही कारण है कि राज्य और देश के अलावा विदेश से भी यहां माता के मंदिर में मनोकामना ज्योति कलश जलाये जाते हैं।
बताया जाता हैं की देवी मां का यह मंदिर लगभग 124 साल पुराना है, जिसको लेकर कोरबा वासियों की आस्था काफी गहरी है। कोरबा के साथ ही पूरे प्रदेशवासी मां सर्वमंगला को काफी मानते हैं। यही वजह है कि नवरात्र के समय यहां श्रद्धालु दर्शन करने लाखों की संख्या में पहुंचते हैं। नवरात्र में मनोकामना ज्योति कलश के लिए रसीद कटनी शुरू हो गई है। मंदिर के पुजारी मयंक पांडे ने बताया कि अब तक तेल ज्योति कलश के लिए 2500 और घृत ज्योति कलश के लिए 400 रसीद कट चुकी है। जिसमें एक रसीद नीदरलैंड और एक अमेरिका से भक्तों द्वारा जोत जलवाने के लिए कटवाई गई है। प्रत्येक वर्ष नवरात्रि में लगभग 8000 हजार मनोकामना ज्योति कलश मंदिर में प्रज्वलित किए जाते हैं।
