January 21, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के



  1. कोरबा- सुन्नी मुस्लिम जमात द्वारा 3 अक्टूबर दिन मंगलवार को अजीमुश्शान जलसे का आयोजन टी.पी इंदिरा स्टेडियम राजीव गांधी ऑडिटोरियम में रात 9 बजे से सुरु हुआ। जलसे में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए और जलसे को सुने जलसे की सदारत(अध्यक्षता) कोरबा जिले के शहर काजी सैय्यद सब्बीर अहमद असरफी ने की जलसे में शहजादा-ए- सिमना हज़रत अल्लामा मौलाना मुफ्ती सैय्यद राशिद मक्की मिया साहब किछौछा शरीफ (यूपी) से आये और नूरानी तकरीर किये और कहा की समाज को एक होने की और एकता बनाने की बात कही और हक पे चलने की अपील की साथ ही फ़ितना (फुट)डालने वालों से दूर रहने की गुजारिश की । साथ ही शायरे इस्लाम रईस अनीस शाबरी (यूपी) बिजनौर से आये इन्होंने अपना कलाम पेश किया ,कानपुर से जैनुल आबेदीन व कलकत्ता से जीसान मथुरावी ने अपना कलाम पेस किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर हाजी अख़लाक़ खान असरफी ने समाज के लोगो का आभार व्यक्त करते हुए कहा की जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर रहमतें आलम कॉन्फ्रेंस का यह प्रोग्राम ऐतिहासिक रहा भारी संख्या लोगो उपस्थित दर्ज हुई आने वाले समय मे और भी प्रोग्राम सुन्नी मुस्लिम जमात के द्वारा शहर में किया जाएगा ।इस अवसर पर मुख्य रूप से हाजी इस्माइल ईसा साहब व सुन्नी मुस्लिम जमात के जनरल सेक्रेटरी जुम्मन खान रिज़्वी, सेक्रेटरी सैय्यद असपाक अली, इसहाक रिज़्वी ,हकीम खान ,आजिम कुरैशी,साकिर अंसारी, मुस्लिम अंसारी,आरिफ खान (एल्डरमैन) मुन्नाभाई,सरवर हुसैन खान ,असरफ अली,मंसूर सेख,अनवर रज़ा,आरिफ खान(बंटी),अनवर खान,वसीम अकरम, अकरम खान, दानिश समेत आदि लोग उपस्थित थे।

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.