कोरबा सीएसईबी चौक पर पिकअप और कार में हुई जबरदस्त टक्कर




कोरबा शहर के सीएसईबी चौक पर पिकअप और कार में जबरदस्त टक्कर हो गयी। जिससे कार सवार कुसमुंडा क्षेत्र के कुछ व्यापारी घायल हो गए। कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुराकछार बस्ती निवासी मुकेश अग्रवाल, गेवरा बस्ती के व्यापारी नरेश अग्रवाल, कुचैना मोड़ निवासी व्यापारी अनिल अग्रवाल सहित 2 अन्य व्यापारियों के साथ शहर आया था।
जानकारी के अनुसार वे कार से सीएसईबी चौक होते हुए पंप हाऊस की ओर जा रहे थे। इसी दौरान वहां पहुंचे पिकअप से उनकी कार की टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी व्यापारी घायल हो गए। जिसमें मुकेश अग्रवाल नामक व्यक्ति को ज्यादा चोट पहुंची। उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
