July 22, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के


कोरबा जिले से लगे ग्राम पंचायत मरवाही को उन्नयन कर नगरपंचायत का दर्जा दिए जाने की मांग मरवाही के स्थानीय जानो ने हमेशा रखी थी। प्रदेश संयुक्त महासचिव मनोज गुप्ता ने बताया कि इस मांग को गंभीरता से लेते हुए मरवाही विधायक डॉ. के.के. ध्रुव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के पास रखी थी। मरवाही नगर पंचायत को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा कर दी थी।
आज छत्तीसगढ़ का राजपत्र प्रकाशन जारी किया गया जिसमें मरवाही, लोहारी, कुम्हारी को मिलाकर मरवाही नगर पंचायत का गठन किया गया। इस खबर को सुनते ही समूचे मरवाही में खुशी की लहर दौड़ गई लोग सुबह से चौक चौराहों पर पटाखे फोड़ कर, मिठाई बांट कर खुशियां मना रहे हैं।मरवाही विधायक के घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है और सभी मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, प्रभारी मंत्री, ज्योत्सना महंत एवं विधायक का जयघोष कर आभार व्यक्त कर रहे हैं। डॉ. के.के. ध्रुव एवं मनोज सहित कांग्रेस जनों ने छत्तीसगढ़ सरकार के इस निर्णय को मील का पत्थर बताया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.