भारत में ड्रैगन का एजेंडा चलाने का आरोप निजी वेब पोर्टल के 30 ठिकानों पर ED की रेड,




नईदिल्ली : दिल्ली के एक निजी वेब पोर्टल न्यूज क्लिक के 30 ठिकानों पर मंगलवार (3 अक्टूबर 2023) को सुबह प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी की. यह रेड अभी भी जारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी PMLA के तहत न्यूजक्लिक की फंडिंग की जांच कर रही है. इस वेब पोर्टल पर चीन से पैसा लेकर उसका एजेंडा चलाने का आरोप है.
ऐसा बताया जा रहा है कि निजी वेब पोर्टल पर चीनी नागरिक नेविल रॉय सिंघम से 38 करोड़ रुपये लेने का आरोप है. यह पैसा लेकर वह भारत में News item के जरिये चीनी प्रोपोगेंडा फैलाना चाहते हैं. इनसे जुड़े ठिकानों पर रेड के दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कई इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस, लेपटॉप, मोबाइल फोन जब्त किए और हार्ड डिस्क का डेटा भी लिया है.
यूएपीए के तहत केस भी दर्ज
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने इस न्यूज पोर्टल में काम करने वाले पत्रकारों के खिलाफ UAPA के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस इस कार्रवाई को लेकर मंगलवार दोपहर तक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी आधिकारिक जानकारी साझा करेगी. न्यूज़क्लिक के परंजॉय गुहा ठाकुरता को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अधिकारियों के साथ देखा गया है.
