January 21, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

 

रंगोली में कविता ग्रुप व जयश्री ग्रुप ने व पोस्टर में तान्या ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
कोरबा। श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत शनिवार को शिक्षा संकाय बीएड में रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्वच्छता के महत्व एवं पर्यावरण सुरक्षा के दैनिक महत्व समझाते हुए छात्राओं ने कलात्मक संदेश युक्त रंगोली एवं पोस्टर बनाई। रंगोली में प्रथम स्थान कविता ग्रुप एवं जयश्री ग्रुप ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर अंजलि ग्रुप एवं केयर ग्रुप रही। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तान्या एवं द्वितीय स्थान रितिका सिंह ने प्राप्त किया।


महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार झा ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए ग्लोबल वार्मिंग से विश्व जगत में होने वाली समस्या की चर्चा की। विभागाध्यक्ष डॉ. सुषमा पांडेय ने भविष्य में छात्र अध्यापकों द्वारा सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक केएल साहू, पीडी पैकरा, सीएस सेंगर, बीएल यादव, डीएन शंकर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन इंदु उपासना साहू एवं रोनिता दास ने किया। महाविद्यालय समिति के कोषाध्यक्ष भगवान अग्रवाल ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी।

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.