कोरबा गेवरारोड-रायपुर सहित 21 ट्रेनों को पुनः किया गया रद्द * 26 सितंबर से 9 अक्टूबर तक नहीं चलेंगी गाड़ियां







विजयवाड़ा में होगा काम, छत्तीसगढ़ की ट्रेनें रद्द
कोरबा रेलवे ने मेंटेनेंस और डेवलपमेंट के लिये पुनः 21 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ये गाड़ियां 26 सितंबर से 9 अक्टूबर तक नहीं चलेंगी, जिससे आम यात्रियों को खासी परेशानी होगी। एसईसीआर जोन के साथ ही दूसरे रेलवे जोन में डेवलपमेंट का काम चल रहा है। इसके तहत तीसरी और चौथी लाइन को जोड़ा जा रहा है।
मेंटेनेंस के चलते लगातार ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। रेलवे की ओर से बताया गया हैं कि अलग-अलग सेक्शनों में ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने और सुरक्षा संबंधी रखरखाव के लिए ट्रेन यातायात प्रभावित रहेगा।
अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल के तहत बापट्ला रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने का काम किया जाएगा। यह काम 26 सितंबर से 10 अक्टूबर होगा। जिसके कारण रेलवे ने कुछ गाड़ियों को कैंसिल कर दिया है। वहीं कई गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी।





