January 21, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

भाजपा की परिवर्तन यात्रा में छाया भ्रष्टाचार का मुद्दा:चंदेल ने कहा-शराबबंदी का वादा कर सत्ता में आई कांग्रेस ने घर-घर में शराब पहुंचा दी

ओपी चौधरी ने बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को किया संबोधित।

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर// भाजपा की परिवर्तन यात्रा 20 सितंबर को सुबह कोरिया जिले के बैकुंठपुर से निकलकर चिरमिरी तक पहुंची। PSC में चयन को लेकर हाईकोर्ट के स्टे के बाद परिवर्तन यात्रा में आज ये मुद्दा छाया रहा।

मनेंद्रगढ़ विधानसभा सीट के चिरमिरी में आयोजित भाजपा की परिवर्तन यात्रा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, बीजेपी के महामंत्री ओपी चौधरी, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल शामिल हुए।उन्होंने पीएससी में बड़े घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि अब हाईकोर्ट ने भी इस पर मुहर लगा दी है। पीएससी में एक लाख लोगों ने परीक्षा दी, लेकिन डिप्टी कलेक्टर या तो पीएससी चेयरमैन के रिश्तेदार बने या अधिकारी।

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि पीएससी परीक्षा देने वाले एक लाख युवाओं के भविष्य के साथ सरकार ने खिलवाड़ किया।
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि पीएससी परीक्षा देने वाले एक लाख युवाओं के भविष्य के साथ सरकार ने खिलवाड़ किया।

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने साधा राज्य सरकार पर निशाना

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि परीक्षा देने वाले एक लाख युवाओं के भविष्य के साथ सरकार ने खिलवाड़ किया। पीएससी भर्ती में डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार और नायब तहसीलदार की सीटें बेच दी गईं। वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ओपी चौधरी ने कहा कि पीएससी और व्यापम में माफियाराज चल रहा है। बिलासपुर हाईकोर्ट ने 18 ऐसे लोगों की नियुक्ति पर स्टे ऑर्डर दे दिया है, जो पीएससी चेयरमैन, अधिकारी या नेताओं के रिश्तेदार हैं। इससे हमारे आरोप सिद्ध हो रहे हैं।

बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में उमड़ी लोगों की भीड़।
बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में उमड़ी लोगों की भीड़।

ओपी चौधरी ने कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

ओपी चौधरी ने कहा कि प्रदेश को लूटने का काम भूपेश सरकार ने किया है। छत्तीसगढ़ को इस सरकार ने माफिया राज में बदल दिया। रेत, सीमेंट, कोयला, गोबर, पीएससी भर्ती, व्यापम, जमीन सबमें माफिया राज चल रहा है। छत्तीसगढ़ को लूटकर कांग्रेस का एटीएम बना दिया गया है। कांग्रेस की सरकार ने सभी वर्गों को ठगने का काम किया है। इस वादाखिलाफी करने वाली सरकार को हमें बदलना है, इसलिए भाजपा की परिवर्तन यात्रा सभी गांव-गलियों में पहुंच रही है।

भाजपा की परिवर्तन यात्रा 20 सितंबर को सुबह कोरिया जिले के बैकुंठपुर से निकलकर चिरमिरी तक पहुंची।
भाजपा की परिवर्तन यात्रा 20 सितंबर को सुबह कोरिया जिले के बैकुंठपुर से निकलकर चिरमिरी तक पहुंची।

शराबबंदी कर वादा भूली कांग्रेस- चंदेल

नारायण चंदेल ने कहा कि राज्य सरकार जनता को भ्रमित कर बनी है। कांग्रेस का जो जनघोषणापत्र जारी हुआ था, उसके वादे पूरे नहीं किए गए। शराबबंदी के लिए भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव ने कसम खाई, लेकिन सरकार बनने के डेढ़ साल बाद कोरोना काल में जब दवा की जरूरत थी, तब इस सरकार ने दारू को घर-घर पहुंचा दिया। छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में अवैध सरकार का कारोबार कांग्रेस सरकार और इनके नेताओं के संरक्षण में हो रहा है।

पीएससी घोटाले को लेकर साधा निशाना

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पीएससी में हाईकोर्ट का निर्णय आ गया। एक लाख से अधिक नौजवान पीएससी की परीक्षा में बैठे थे। हमने आरोप लगाया था कि 1 से 20 नंबर तक गड़बड़ी हुई है। हाईकोर्ट ने इस पर मुहर लगा दी। एक-एक करोड़ लेकर इस सरकार ने डिप्टी कलेक्टर बनाया है। पीएससी चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के 8 रिश्तेदार पास हो गए। 40 से 50 लाख में डिप्टी कलेक्टर और तहसीलदार बन गए।

नारायण चंदेल ने कहा कि पीएससी की परीक्षा में बैठने वाले नौजवानों से संपर्क करें कि वे भाजपा के साथ आएं और परिवर्तन के लिए सड़कों पर निकल पड़ें। ये परिवर्तन यात्रा लेकर हम जन-जन तक जाएंगे। नारायण चंदेल ने विधायक डॉ विनय जायसवाल और संसदीय सचिव गुलाब कमरो पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।

कांग्रेस ने घर-घर तक पहुंचा दी शराब- बृजमोहन अग्रवाल

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा भ्रष्टाचारी सरकार को हटाने के लिए निकली है। उन्होंने कहा भूपेश बघेल ने अपने विधायकों को सिखाया है कि सब मिलकर कमाते हैं। पौने 5 साल में भूपेश बघेल सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि घर-घर शराब पहुंचाना है। बृजमोहन अग्रवाल ने गोबर खरीदी में बड़े घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ भ्रष्टाचार में व्यस्त है। इसे जनता की चिंता नहीं है। शराब में 5 साल में 10 हजार करोड़ का घोटाला इस सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि पीएससी में अधिकारी और मंत्री के बेटे-बेटियों का चयन हो रहा है।

आमसभा को पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया। इस दौरान मोतीलाल साहू, रवि भगत, अनुराग सिंहदेव, नवीन मारकंडेय, रामसेवक पैकरा, श्याम बिहारी जायसवाल, जोगेश लांबा के साथ जिले के वरिष्ठ कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

बैकुंठपुर को मिला अंतर्राष्ट्रीय विधायक, दो विधायक कोयला और रेत के कारोबार में

बता दें कि मंगलवार देर शाम भाजपा की परिवर्तन यात्रा प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र से कोरिया जिले के बैकुंठपुर पहुंची। बैकुंठपुर में भाजपा की परिवर्तन यात्रा में सरकार के साथ स्थानीय विधायकों पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित पूर्व सांसद रामविचार नेताम, पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने निशाना साधा। बैकुंठपुर के नए नगर पालिका परिसर में आयोजित आमसभा में पूर्व मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि बैकुंठपुर की विधायक 10 महीने विदेश में रहती हैं। बैकुंठपुर की जनता धन्य है, जो ऐसे अंतरराष्ट्रीय विधायक को झेल रही है।

रामविचार नेताम ने कहा कि जब विधायक ऐसे होंगे, तो काम कैसे होगा। उन्होंने कहा कि यहां एक विधायक तो ऐसे हैं, जो शराब और कोयले का अवैध कारोबार करते हैं। तीसरे विधायक रात के 12 बजे से सुबह 4 बजे तक नाके पर बैठकर रेत के वाहनों से अवैध वसूली करते हैं। अभी तो पता चला है कि इन विधायकों के द्वारा जुआ-सट्टा भी खिलाया जाता है। उन्होंने कहा कि कई घोटाले करने वाली भूपेश सरकार को बदलना जरूरी है। जितने भ्रष्टाचारी लोग हैं, उनको उल्टा लटकाया जाएगा।

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि भूपेश बघेल ऐसे व्यक्ति हैं, जो लोगों के प्रश्न पूछे जाने पर तैश में आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने विधानसभा के दौरान उनसे प्रश्न पूछा था कि 5000 से ज्यादा घोषणा जो आप कर चुके हैं, उसे पूरा करने के लिए धन कहां से लाओगे। यह लबरा और झूठी सरकार है। परिवर्तन यात्रा में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामसेवक पैकरा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव सहित अन्य नेता शामिल हुए।

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.