कोरबा लायंस क्लब कोरबा गुरुकुल के तत्वाधान में किया गया शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन








कोरबा जिले में शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितंबर को लायंस क्लब कोरबा गुरुकुल के तत्वाधान में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत 40 शिक्षकों एवं 45 स्कूल कर्मचारियो का सम्मान किया गया।
उक्त कार्यक्रम में पूर्व प्रांत पाल पीएमजेएफ लॉयन डॉक्टर. राजकुमार अग्रवाल, जोन चेयरमैन लॉयन सुरेंद्र कुमार डनसेना, क्लब अध्यक्ष लॉयन मनोज गुप्ता, सचिव लॉयन सुभाष चंद्र अनंत और कोषाध्यक्ष लॉयन पार्वती दास, अन्य लॉयन सदस्य, शिक्षक-शिक्षिकाए, कर्मचारी आदि उपस्थित थे।





