January 21, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा एरिना क्लब लकी डबल्स बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेता हुए पुरस्कृत

 


कोरबा अंचल में एकलव्य स्पोर्ट्स एरीना क्लब में आयोजित वरिष्ठजनों की बैडमिंटन प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर को स्मरणीय बनाते हुए डीडीएम मार्ग स्थित हरिमंगलम में क्लब की ओर से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। बैडमिंटन टूनार्मेंट के सफलतापूर्वक आयोजन के उपलक्ष्य इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम भी हुए, जिसमें खिलाड़ियों द्वारा गीत, गजल व गायन की संगीतमय सुमधुर प्रस्तुति भी दी गई।
जिले के पूर्व सीएमएचओ व क्लब के सदस्य डॉ. बी.बी. बोर्डे के मुख्य आतिथ्य में हुए कार्यक्रम के दौरान लकी डबल्स बैडमिंटन टूनार्मेंट के विजेताओं के लिए पुरस्कार वितरण समारोह रखा गया था। पुरस्कार वितरण व गीत-संगीत संध्या के उपरांत क्लब के सभी सदस्यों ने रात्रिभोज का लुत्फ़ उठाया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अशोक शर्मा, डॉ. संजय अग्रवाल, डॉ. प्रभात पाणिग्रही, डॉ. श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव, अवधेश कुमार यादव, डॉ. श्रीमती स्वाति रेगे, डॉ. भरत बोर्डे, गोपाल शर्मा, एटिनानुरोमा, श्रीमती मधु पांडे, डॉ. शिरीन लाखे, जोगेश सामंता, सुधीर रेगे, भूषण उरांव सहित एरिना क्लब के अन्य खिलाड़ी और सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे। श्रीमती मधु पांडे और डा. प्रभात पाणिग्रही इस प्रतियोगिता के विजेता रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.