कोरबा भाजपा कोर ग्रुप की हुई अहम् बैठक में चुनाव की रणनीति को लेकर की गयी चर्चा




कोरबा लोकसभा भाजपा कोर ग्रुप की हुई एक अहम् बैठक में आने वाले चुनाव की रणनीति के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। इस आयोजित बैठक में सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को तन-मन से जुड़ने और जमीनी स्तर पर उतर कर कार्य करने निर्देशित किया गया। इस समारोह की मुख्य वक्ता सरोज पांडेय रहीं।
बैठक में मोती लाल साहू, श्याम सुंदर अग्रवाल, ननकीराम कंवर, भैय्यालाल राजवाड़े, प्रबल प्रताप जूदेव, श्याम बिहारी जायसवाल, जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, कन्हैया राठौड़, कृष्ण बिहारी जायसवाल कटघोरा विधानसभा के भाजपा नेता एवं मनेन्द्रगढ़ विधानसभा प्रभारी मनोज शर्मा, कोरबा लोकसभा के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला, मंडल के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए।
