January 21, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

जिले के कनकेश्वर धाम कनकी में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दर्जनों प्रवासी पक्षीयो की हुई मृत्यु

 


कोरबा मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर कोरबा-चांपा मार्ग में स्थित ग्राम कनकी में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दर्जनों प्रवासी पक्षियों की मौत हो गई हैं। वही एक व्यक्ति घायल हो गया है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
कोरबा जिले में आसपास के इलाकों में तेज गर्जना के साथ बारिश हो रही है इसी बारिश के दौरान बीती रात्रि गाज गिरने से ग्राम कनकी के कनकेश्वर धाम, परिसर में दर्जनों प्रवासी ओपन बिल स्टार्क पक्षियों की मृत्यु हो गई। कनकेश्वर धाम परिसर में मेला दुकान लगाए 1 व्यापारी नीलकंठ कैवर्त के घायल हो जाने की बात कही जा रही हैं। जिसे मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा उसकी हालात गंभीर बताई जा रही है।
कोरबा जिलान्तर्गत करतला ब्लॉक के कनकेश्वर धाम में शिव मंदिर स्थापित है, जिसके परिसर में स्थित पेड़ों पर हजारों प्रवासी पक्षी ओपन बिल स्टार्क हर साल बारिश के ठीक पहले पहुंचते हैं। प्रवासी पक्षी यहाँ अपने वंश वृद्धि के लिए आते है अक्टूबर माह तक इनके बच्चे अंडे से निकल आते है और नवम्बर तक उड़ना सिख जाते है नवम्बर दिसंबर में प्रवासी पक्षी कनकी से चले जाते है सावन महीने में यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए ये पक्षी बड़ा आकर्षण का केंद्र होते हैं। प्रायः हर वर्ष गाज गिरने से इनमें से कई पक्षियों की मृत्यु भी हो जाती है।
स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि वन विभाग की ओर से इन पक्षियों के संरक्षण के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने अपने प्रयास से पेड़ों के इर्द-गिर्द जाली लगाई थी लेकिन अधिकांश जाली टूट चुकी है। तड़ित चालक लगाकर आकाशीय बिजली से होने वाले नुकसान से इनको बचाने का प्रयास पूर्व में भी किया गया था लेकिन यह भी अब टूट-फूट चुका हैं। वर्तमान में 1 तड़ित चालक लगाया गया है, परन्तु तड़ित चालक महामाया मंदिर के शिखर पर लगा दिया गया है जिसके चलते प्रवासी पक्षियों के साथ मंदिर परिसर में और भी ज्यादा खतरा मंडरा रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए आगे बताया है कि वन विभाग प्रवासी पक्षी ओपन बिल स्टार्क के संरक्षण और देख-रेख में लापरवाही बरत रहा हैं। जिसका ताजा उदाहरण बीती रात्री देखने को मिला जिसमे एक व्यवसायी घायल हो गया और प्रवासीय पक्षी की मृत्यु हो गयी हैं।

 

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.