July 22, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

पाटन में मुख्यमंत्री को पटखनी देंगे विजय बघेल, जनता ने बदलबो का मन बना लिया है- पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल

 

भाजपा प्रदेश घोषणापत्र समिति के संयोजक विजय बघेल सांसद दुर्ग एवं सहसंयोजक, पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल
बिलासपुर में विभिन्न इलाकों में भ्रमण कर घोषणा पत्र के संबंध में जनसमूह से चर्चा कर सुझाव मांगा।
स्थानीय भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी के साथ सांसद विजय बघेल सुबह सवेरे कंपनी गार्डन में सैर सपाटे में लगे नागरिक समुदायों से सुझाव मांगा,तत्पश्चात बृहस्पति बाजार,शनिचरी इलाके में सब्जी विक्रेताओं, फुटकर व्यवसायियों से
भेंट की । अपरान्ह में गोल बाजार के व्यापारी बंधुओं से मुलाकात कर भाजपा के घोषणापत्र के लिए रायशुमारी की, युवा समूह से चर्चा करने के लिए आई एम में भवन में आयोजित गोष्ठी में शामिल हुए एवम व्यापारिक संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर व्यापारी बंधुओ से प्रदेश के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र की रूपरेखा तैयार करने के लिए सहयोग मांगा।
भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में चुनाव का बिगुल फूंक दिया गया है, माननीय सांसद विजय बघेल जी प्रदेश की भ्रष्ट उत्तम सरकार के मुखिया भूपेश बघेल को पाटन में पाटन में पटखनी देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मुख्यमंत्री की एकला चलो की नीति से प्रदेश में लोकतंत्र का भरोसे की आड़ में गला घोट दिया गया है। अपने हितों के लिए मुख्यमंत्री ने अफसरशाही को बदनाम करने का काम किया और प्रदेश में झांसे के सम्मेलनों से घोटालों की बारात निकालते रहे।
सांसद एवं संयोजक श्री विजय बघेल ने कहा छत्तीसगढ़ की जनता भ्रष्ट और बहुरूपिया सरकार के कारनामों को समझ चुकी है, तवा की रोटी पलटने को तैयार है। भाजपा में कार्यकर्ता ही सर्वेसर्वा है। माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय गृह मंत्री जी एवं राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा छत्तीसगढ़ की जनता की हितों के अनुकूल घोषणा पत्र समिति को जनता के मिले सुझाव की जानकारी ली जा रही है ताकि स्थानीय जरूरतो के साथ प्रादेशिक स्तर पर सतत विकास पर लक्षित घोषणा पत्र तैयार किया जा सके।इस मौके पर जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी विभिन्न पार्षद गण, भाजपा नेता बेनी प्रसाद जी गुप्ता, कृष्ण नाथ पांडे ,अरविंद बोलर ,बंधु मौर्य, बबलू कश्यप,भाजयुमो पदाधिकारी निखिल केशरवानी, दीपक सिंह ठाकुर , महर्षि बाजपेयी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी शामिल हुए। घोषणा पत्र समिति के सहसंयोजक अमर अग्रवाल ने बताया सुझाव पेटियां प्रत्येक विधानसभा में संभागीय संगठन स्तर से भेजी जा रही है। जारी ईमेल आईडी cgbjpmankibaat2023@gmail.com और व्हाट्सएप नम्बर 9548656500 के माध्यम से भी घोषणा पत्र हेतु आमजन अपना सुझाव भेज सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.