January 21, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

केसीसी में मनाया गया देशभक्तिमय 77वां स्वतंत्रता दिवस

 

कोरबा शिक्षण समिति द्वारा संचालित कोरबा कंप्यूटर महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ महाविद्यालय के निर्देशक राजेश अग्रवाल जी के मुख्य आतिथ्य तथा शिक्षकों छात्र-छात्राओं एवं पालकों की गरिमा में उपस्थिति में 77 वें स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति माहौल में मनाया गया l

 


परंपरानुसार कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए ध्वजारोहण मुख्य अतिथि राजेश अग्रवाल जी ने किया, तत्पश्चात राष्ट्रगान हुआ l मुख्य अतिथि एवं सभी शिक्षकों का स्वागत तिलक व बैच लगाकर किया गया, देशभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना बीसीए तृतीय के छात्रा आकांक्षा एवं पीडीसीए के प्रिया एवं पार्वती द्वारा की गई एवं अन्य महापुरुषों का पूजन माल्यार्पण कर किया गया l कार्यक्रम का प्रारंभ डीसीए की छात्राओं काजल एवं निशा द्वारा प्रस्तुत गणेश स्तुति से हुआ, कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए केसीसी की छात्रा रागिनी एवं निधि द्वारा बहुत ही मनमोहक एकल नृत्य प्रस्तुत किया गया, इसी क्रम में पीजीडीसीए की छात्र प्रशांत एवं आंचल द्वारा श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने वाला एकल गायन प्रस्तुत किया गया l

महाविद्यालय के छात्रों रामभोला (बीसीए अंतिम) एवं रूपेश (बीसीए द्वितीय) द्वारा आजादी के लड़ाई पर के ऊपर बनाए गए पीपीटी प्रेजेंटेशन द्वारा रोचक जानकारियां दी गई, साथ ही पंकज (डीसीए) एवं हिमांशु (बीसीए प्रथम) द्वारा बहुत ही ओजस्वी भाषण प्रस्तुत किया गया, पीजीडीसीए की छात्रा यशस्वी एवं किरण द्वारा वीर रस से वोतप्रोत कविता का पाठन किया गया, नेहा, अक्षिता, आकांक्षा, स्नेहा, जीनत, काजल, निशा, अस्मिता, दिव्या सिंह, दिव्या वैष्णव, खुशी, सोनी, स्नेहा, अपर्णा तथा राकेश, मनीष, अनिल, दुर्गा, शादिया, प्रतिमा, पूर्वाक्षी एवं निधि तथा प्रशांत, निखिल, परमेश्वर एवं सुरेंद्र के जोश भरे सामूहिक नृत्यों से माहौल में देशभक्ति का जोश भर दिया l
महाविद्यालय के प्राचार्य एस. रावत ने सभी छात्र-छात्राओं तथा उपस्थित सभी शिक्षकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी, महाविद्यालय के निर्देशक राजेश अग्रवाल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्रों को इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से छात्रों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा निखरकर सामने आती है ऐसे कार्यक्रमों में छात्रों को हिस्सा लेते रहना चाहिए जिससे उनके सर्वांगीण विकास हो सके, वहां पर उपस्थित सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी l

 


कार्यक्रम का सफल मंच संचालन महाविद्यालय के बीसीए एवं डीसीए के विद्यार्थियों शादिया, प्रकृति, तानिया एवं पंकज ने किया, कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के शिक्षकों लता साव, रीना लहरे, बालीदास महंत, सुरभि कुंडू, सलोनी रणभीषे, राजू कुमार सिंह, रजत यादव, निष्ठा जयसवाल एवं छात्रों का विशेष योगदान रहा, कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया l

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.