July 22, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

 

कोरबा जिलान्तर्गत कार्य में कसावट लाने जिला पुलिस बल में पिछले दिनों थाना प्रभारियों के तबादले के बाद बुधवार को पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण ने लाइन में मौजूद उपनिरीक्षक ताराचंद रजक को श्यांग थाना का प्रभारी बनाया, वहीं कोरबी, मोरगा, जटगा व रजगामार चौकी के प्रभारी बदल दिए। कोरबी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नवल साव को उरगा थाना, मोरगा चौकी प्रभारी एएसआई अश्वनी निरंकारी को थाना दीपका, रजगामार चौकी प्रभारी एएसआई अजय सिंह को सिटी कोतवाली व जटगा चौकी प्रभारी एएसआई भीमसेन यादव को कटघोरा थाना पदस्थ किया गया है। उनकी जगह क्रमशः कोतवाली से एएसआई अफसर खान को कोरबी चौकी, बालकोनगर से एएसआई सुखलाल सिदार को कोरबी चौकी, एएसआई राकेश सिंह को रजगामार चौकी व मंगतूराम मरकाम को जटगा चौकी प्रभारी बनाया गया है। उक्त अधिकारियों के साथ ही प्रत्येक थाना में लंबे समय से पदस्थ कुल 34 एएसआई के तबादले करके अलग-अलग क्षेत्र के थाना पुलिस चौकी में पदस्थ किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.