July 23, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर निकाली गई विधिक जागरूकता रैली

 


कोरबा  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशन में जिला सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री डी.एल. कटकवार के मार्गदर्शन में ‘‘विश्व आदिवासी दिवस’ के अवसर पर आदिवासियों के कल्याण से संबंधित जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के ए.डी.आर. भवन से प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री संघपुष्पा भतपहरी एवं श्रीमती ज्योति अग्रवाल अपर सत्र न्यायाधीश एफ.टी.सी. कोरबा के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर छात्र-छात्राओं को रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल, अपर सत्र न्यायाधीश  विक्रम प्रताप चन्द्रा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट  कृष्ण कुमार सूर्यवंशी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती प्रतिक्षा अग्रवाल,  मंजीत जांगडे एवं श्रीमती शीतल निकुंज, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा, शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालय पी.डब्ल्यू.डी. के प्रभारी प्राचार्य एन.के. राजवाड़े, श्रीमती गणेशी सोनकर, आर.के. गबेल, एन.के. कश्यप, के.सी. कुर्रे, बी.के. पाण्डेय, श्रीमती विभा शुक्ला, संस्कार भारती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक डिंगापुर के शिक्षकगण, दिनेश टेंगनवार, अध्यक्ष कर्मचारी संघ कोरबा एवं समस्त कर्मचारीगण जिला न्यायालय कोरबा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पैरालीगल वॉलीण्टियर्स सतीश यादव, अहमद खान एवं आर.एन. दुबे उपस्थित थे। उक्त रैली में लगभग 450 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। रैली के पश्चात् समस्त छात्र-छात्राओं को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सदस्यों का उत्पीड़न रोकने संबंधी कानून से संबंधित पाम्पलेट का वितरण कर विधिक जानकारी प्रदान किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.