July 23, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

मूलनिवासियों के संस्कृति को समृद्ध और संवर्धित कर विश्व गुरु बना जा सकता है – प्रोफेसर प्यारेलाल आदिले”

 

बरपाली -” भारत राष्ट्र और भारतीय समाज के परिपेक्ष्य में देखें तो हम मूल निवासियों के मौलिक और मूल संस्कृति को बिना सुरक्षित किये विश्व गुरु नहीं बना जा सकता।क्योंकि हम सभी मूलनिवासी प्रकृति पूजक रहे हैं और प्रकृति की पूजा व्यावहारिक और वैज्ञानिक दोनों रूप में सही है। साथियों मैं आज की विश्व आदिवासी दिवस पर विश्व के हमारे समस्त आदि भाई बहनों को बधाई देते हुए आदिवासी

संस्कृति,परंपरा,मूल्य,प्रतिमानों के संरक्षण पर विशेष बल देता हूं। और आप सभी को आत्मिक बधाई प्रेषित करता हूं।” उक्त उद्गार सेपवस संस्था तथा आदर्श ग्राम पंचायत ढनढनी के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर डॉ. प्यारेलाल आदिले प्राचार्य जे.बी.डी.कला एवं विज्ञान महाविद्यालय कटघोरा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय अमृतलाल कंवर पुरातत्व विभाग के पूर्व अधिकारी एवं रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विद्वान नेता ने अपने उद्बोधन में कहा कि “जब तक हम सभी आदिवासी अपने मौलिक अधिकारों के बारे में नहीं जानेंगे और संविधान की जानकारी नहीं रखेंगे तथा अपने संस्कृति का संरक्षण नहीं करेंगे,तब तक हम विकास के मुख्यधारा से दूर ही रहेंगे। अतः हमें श्रेष्ठ नेतृत्व की ओर आगे बढ़ना चाहिए और अपने सामाजिक उत्थान के लिए भरसक प्रयास करना चाहिए।” कार्यक्रम की अध्यक्षता आदर्श ग्राम पंचायत ढनढनी के सरपंच श्रीमती तेरस बाई बिंझवार ने किया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सरगबुंदिया सरपंच प्रतिनिधि अश्वनी तंवर, मसतराम उपस्थित थे। कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन अरुण कुमार सारथी ने किया। अतिथियों का स्वागत भाषण मनोज कुमार प्रधान शिक्षक एवं सचिव (संस्कृति, खेल एवं शिक्षा सेपवस संस्था) ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन सेपवस संस्था के डायरेक्टर फिरत सारथी ने किया। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम का शुभारंभ अन्नपूर्णा देवी की पूजा अर्चना से हुआ। अतिथियों का स्वागत क्रमशः छतराम कुर्रे ब्लांक समन्वयक करतला, सेपवस संस्था के ग्राम समन्वयक श्रीमती ममता कंवर, कु रिया यादव, सिलाई प्रशिक्षणार्थी कु खुशबू बिंझवार, आकांक्षा कश्यप, नंदनी कश्यप ने किया।आदर्श ग्राम पंचायत ढनढनी के सभी निर्विरोध सरपंच, उपसरपंच, पंच प्रतिनिधियों को सेपवस संस्था की ओर से सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर प्यारेलाल आदिले और अमृतलाल कंवर के सौजन्य से महिला सशक्तिकरण और स्वावलंबन के लिए सिलाई मशीन प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.