December 23, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे शिलान्यास, 

रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे शिलान्यास,

*रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे शिलान्यास, समारोह में शामिल होने भाजपा जिला अध्यक्ष कुमावत ने किया आव्हान*
बिलासपुर। अमृत भारत योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6 अगस्त को देश की 508 रेल्वे स्टेशनो का पुनर्विकास वाली योजना का आधारशीला रखेंगे जिसमे छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रायपुर सहित कुल सात रेलवे स्टेशन शामिल है।
इस अवसर का साक्षी बनने भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने जिले के विभिन्न मंडलों में निवासरत कार्यकताओं व नागरिक बंधुओं को बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने की अपील की है रेलवे मंत्रालय द्वारा आयोजित इस समारोह में प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रविवार की सुबह 9.30 बजे इस परियोजना का शिलान्यास करेंगे योजना में शामिल बिलासपुर समेत देश के सभी रेलवे स्टेशनों में इस कार्यक्रम के सीधा प्रसारण की व्यवस्था की गई है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद अरुण साव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, मस्तूरी विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी, बेलतरा विधायक रजनीश कुमार सिंह, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय इस कार्यक्रम में शरीक होंगे। 244470 करोड़ की लागत वाली इस परियोजना से छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अकलतरा, भिलाई पावर हाउस, तिल्दा – नेवरा सहित कुल सात रेल्वे स्टेशनो का कायाकल्प किया जाना है। श्री कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टेशनों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस किए जायेंगे बढ़ती हुई यात्री संख्या की दृष्टि से स्टेशनों का विस्तार किया जाना उल्लेखनीय कदम है इसमें रोजगार की संभावनाए भी बढ़ेंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.