कोरबा राहुल गांधी की सांसद सदस्यता बहाली की ख़ुशी में बाँकीमोंगरा चौक में युवा कांग्रेस ज़िला कोरबा ने बांटी मिठाई







कोरबा युवा कांग्रेस ज़िला कोरबा द्वारा वरिष्ठ कांग्रेसजन पदाधिकारीगण, इंटक, महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों की विशेष उपस्थिति और ज़िला महासचिव मधुसूदन दास के नेतृत्व में सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी के सदस्यता संबंधी मामले निचले कोर्ट के आदेश पर रोक लगाकर उनकी सांसद सदस्यता बहाल होने की ख़ुशी में बाँकी मोंगरा के मुख्य चौक में जमकर आतिशबाजी करते हुए मिठाई बांटी।
इस अवसर पर ज़िला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, महासचिव नवल किशोर पंडित, ने कहा की राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने से केंद्र सरकार की सिर्फ़ और सिर्फ़ बदले के भाव से किए कृत्य की पोल खुल गई है।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस महासचिव मधुसूदन दास ने कहा की यह जीत एक तरह से देश में जो महंगाई, और बेरोज़गारी में झोंक देने वाली सरकार के मुँह पर करारा तमाचा है क्योकि राहुल गांधी ने सदैव सच के लिए आवाज उठाई और उसी आवाज को दबाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा ये कृत्य किया गया परंतु सत्य परेशान हो सकता है पर पराजित नहीं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व इकाई अध्यक्ष संजय विश्वास, मनीराम देवांगन, इंटक महासचिव संदीप राय, किसन सागर, पूर्व पार्षद प्रत्याशी संजय आज़ाद, मोहन लदेर, पूजा महंत, महिला कांग्रेस पदाधिकारी छतबाई चौहान, सावित्री, टीकाराम मनहर, असंगठित कांग्रेस के ज़िलाध्यक्ष अमरूदास, ओबीसी कांग्रेज़ जिलाध्यक्ष राजेश मानिकपुरी, छतराम जांगड़े, गीता बड़ा, पुष्पा चौहान, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष दीपेश यादव, शुभम महन्त, आदिल खान, घनश्याम साहू, गुलसंदीप, युवा सेवाद्ल ज़िलाध्यक्ष सुमेश भगत, रुद्र साहू, जयप्रकाश, हरीश, गीता मौर्य, संगीत मनहर, सरिता, प्रेमबाई, पाला बाई, इतवारा बाई, सावित्री कुर्रे, सावित्री बाई, भगवती जांगड़े, सुलेखा, सरिता, कौसलिया, आदि उपस्थित थे।





