कोरबा कच्छ कड़वा पाटीदार समाज कोरबा ने नवीन पटेल को “छत्तीसगढ गौरव” के सम्मान से नवाजा




भारतीय खाद्य निगम के सदस्य बनाए जाने पर किया सम्मानित
कोरबा अखिल भारतीय कच्छ कड़वा पाटीदार समाज की छत्तीसगढ़ ज़ोन द्वारा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नवीन पटेल को सदस्य-भारतीय खाद्य निगम (छ.ग) भारत सरकार में नियुक्ति होने उपरांत “छत्तीसगढ़ गौरव” सम्मान प्रदान किया गया। साथ ही छत्तीसगढ़ जोन की राजनीति समिति के सदस्यों के द्वारा शाल, श्रीफल से सम्मानित किया।
इस अवसर पर नवीन पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा की “अपना समाज विश्व का सबसे बड़ा संगठित व आदर्शवान समाज है जिसका मैं एक छोटा सा सदस्य हू, मुझे समाज द्वारा जो गौरव प्रदान किया गया हैं यह पुरे समाज का सम्मान है राजनीति में जुड़ कर संपूर्ण समाज की सेवा करना मेरा कर्तव्य है और सभी समाज जनों से मेरा निवेदन हैं कि मुझे आशीर्वाद दीजिए ताकि मैं समाज के साथ-साथ क्षेत्र की सेवा करू।”
उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ समाज के पदाधिकारी, भाई-बहन, वरिष्ठ नागरिक, गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित थे।
