कोरबा जिला परिवहन अधिकारी शशिकांत कुर्रे के निर्देशन में चला स्कूल बस जांच अभियान




69 बसों की हुई जांच
29 बसों में पर लगाया गया जुर्माना
कोरबा जिला परिवहन अधिकारी शशिकांत कुर्रे के निर्देशन में 23 जुलाई को स्कूल बस जांच अभियान चलाया गया जिसके तहत 69 बसों की जांच की गई। जिसमे अंतर्गत 29 बसों में पायी गयी विभिन्न खामियों के चलते चलानी कार्यवाही की गयी। जिसमे 101100 /- (एक लाख एक हजार एक सौ रुपए) की जुर्माना राशि वसूल की गई।
