सर्व ब्राह्मण मंच द्वारा पंडित चंद्रशेखर आजाद की जन्म जयंती के अवसर पर आजाद पार्क में किया गया वृक्षारोपण




कोरबा:: 23 जुलाई पंडित चंद्रशेखर आजाद के जन्म दिवस के अवसर पर सर्व ब्राह्मण मंच द्वारा सामुदायिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए एवं पर्यावरण के संरक्षण को ध्यान में रखते हुए वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया,
विगत वर्ष भी लगभग 50 से अधिक पौधे लगाकर आजाद पार्क का निर्माण किया गया था, जिसमें इस वर्ष भी वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया,
इस कार्यक्रम में सर्व ब्राह्मण मंच के मार्गदर्शक कमल किशोर शुक्ला, युगल किशोर शर्मा, प्रदीप मिश्रा, देवी दयाल तिवारी, एवं वरिष्ठ नागरिक कुंजलाल राठौर, विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक श्री एच आर साहू व अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिकों ने मिलकर बरगद, पीपल, नीम, आम आदि पौधों का वृक्षारोपण किया
