छ.ग. उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस श्री रमेश सिन्हा जी कोरबा प्रवास पर




छ.ग. उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस श्री रमेश सिन्हा जी ने कल कोरबा प्रवास के दौरान ‘अधिवक्ता भवन’ का निरीक्षण किया। रमेश सिन्हा जी ने बताया कि कोरबा में अधिवक्ता भवन की भव्यता की बात सुनी थी इसलिए देखना चाहता था। चीफ जस्टिस ने भवन के सभी कमरों को देखकर अधिवक्ता भवन की भव्यता और व्यवस्था को पूरे छत्तीसगढ़ में सर्वश्रेष्ठ बताया। यह कोरबा के अधिवक्ताओं के लिए गौरव की बात है।
