सरस्वती शिशु मंदिर सरिया के बच्चों को शैक्षिक भ्रमण कराया गया




बरमकेला
विकास खण्ड बरमकेला अंतर्गत नगर पंचायत सरिया के सरस्वती शिशु मंदिर के छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण कराया गया । शैक्षिक भ्रमण में छात्राओं ने कृषि संबंधित जानकारी हासिल करने हेतु चाहा जिससे बरमकेला के ग्राम पंचायत नावापाली के किसान खूबचंद बघेल से सम्मानित मुकेश चौधरी ने 24 किस्म के औषधियुक्त सुगंधित धान 20 एकड़ में जैविक पद्यति से खेती किया है । जिससे छात्र छात्राओं ने कृषि संबंधित किसान से जानकारी लिए तथा लहलहाती फसल को देखकर उत्साहित हुए तथा सुगंधित धान से फायदा एवं धान की खेती किस तरह से की जाती है जानकारी लिए ।
अब बेटियां हर क्षेत्र में अपनी शक्ति आजमाने लगी है। बरमकेला में कृषि के क्षेत्र में भी हाथ आजमाने लगी हैं। स्कूली छात्र – छात्रा जैविक खेती करने का तरीका सीख रहीं है। आज सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थियों एवं शिक्षक शिक्षिका नावापाली स्तिथ मुकेश चौधरी के कृषि पाठशाला पहुंंची और यहां पर जैविक कृषि हेतु कृषक मुकेश चौधरी ने जैविक खेती के तरीके व उसके अद्भुद फायदों के बारे में बताया। जैविक खेती की तकनीक से विद्यार्थी स्वरोजगार स्थापित करने के लिए जैविक खेती की तकनीक सीख रहे हैं।रविवार को विद्यार्थियों को जैविक खेती करने हेतु विभिन्न जैविक खादों एवं कीट नाशक दवाइयों को बनाने तथा फसलों मैं उपयोग की विधि सिखाई गई।
