जिला पंचायत सदस्य विलास तिहारु सारथी ने किया ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ, लोगो मे दिखा खासा उत्साह




बरमकेला। विकासखंड बरमकेला के ग्राम सावंतकुत में ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती विलास तिहारूराम सारथी जिला पंचायत सदस्य के द्वारा बेट बाल ,स्टम को पूजा अर्चना कर किया गया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ₹20000 एवं ट्रॉफी द्वितीय पुरस्कार ₹10000 एवं ट्रॉफी एवम अन्य राशि व राशि पुरूस्कार स्वरूप रखा गया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती विलास तिहारूराम सारथी ने कहा कि खेल को खेलों की भावना से खेलना चाहिए। हार व जीत खेलों का अभिन्न हिस्सा है। जीत से खिलाड़ियों को अति उत्साहित तथा हार से निराश नहीं होना चाहिए। वहीं आयोजन समिति को भी कहा कि सभी टीमों को उचित व्यवहार के साथ खिलाना, जिससे आपसी प्रेमभाव बढ़े। इससे पूर्व आयोजन समिति के लोगों ने अतिथियों का स्वागत किया।
शुभारंभ कार्यक्रम में श्रीमती अनुसूईया, सुलोचना सिदार, सरपंच ग्राम पंचायत,निराकार ,उपसरपंच बाबूलाल पटेल, उद्धव सिदार, पूरजंन पटेल, मन राम सिदार, भोगीलाल चौहान, उदित चौहान ,दिलीप चौहान, शुकलाल यादव, किशन सिदार, ध्वजाराम सिदार,केशव एवं अन्य लोगो की उपस्थिति रही।
