February 5, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

आखिर क्यों किसान ने जहर सेवन कर की खुदकुशी : पीड़ित परिवार के साथ न्याय दिलाने धरने पर बैठे भाजपाई,

1 min read


बरमकेला/ तहसील परिसर के बाहर एक किसान द्वारा जहर सेवन कर खुदकुशी करने का मामला राजनीति रूप ले लिया है। शुक्रवार को पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता धरने पर बैठे। जिसमें मृतक के माता-पिता उसकी पत्नी व बेटी भी शामिल हुईं। पीड़ित परिवार को तत्काल 25 लाख रुपए की सहायता राशि और दोषी जमीन दलालों के साथ-साथ तहसील ऑफिस के दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग रखी गई। बता दें कि बीते सोमवार को कटंगीपाली अ गांव के रहने वाले 38 साल के किसान बैरागी मिरी ने बरमकेला तहसील कार्यालय के सामने जहर सेवन कर लिया। जहर पीने की जानकारी मिलते ही उसे तुरंत बरमकेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां उसकी हालत बिगड़ने पर रायगढ़ रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस मामले में बरमकेला तहसील ऑफिस के अधिकारियों पर भी उंगली उठी तो तत्काल रायगढ़ कलेक्टर द्वारा मामले की जांच सारंगढ़ एसडीएम से करवाई गई थी। वहीं पीड़ित परिवार ने बरमकेला थाने में भी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच करने का दावा कर रही है, लेकिन अब तक इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसे में पीड़ित परिवार के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों में भी आक्रोश है। लोगों व पीड़ित परिवार के आक्रोश को देखते हुए भाजपा ने इसे अपना मुद्दा बना लिया है। जिला व पुलिस प्रशासन की लचर कानून व्यवस्था को आरोप लगाते हुए शुक्रवार को तहसील ऑफिस के सामने भाजपाई धरने पर बैठे। जिसमें पीड़ित परिवार के लोग भी शामिल हुए। भाजपा नेताओं ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने बताया है कि ग्रामीण किसान ने जमीन दलालों और तहसील ऑफिस बरमकेला के कर्मचारियों के प्रताड़ना से प्रताड़ित होकर सेवन कर खुदकुशी की। इस मामले की न्यायिक जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और सरकार से पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए की मुआवजा राशि देने के लिए राज्यपाल से निर्देशित करने की मांग की गई है।




भाजपा नेता जगन्नाथ पाणिग्राही ने भूपेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसान हित की बात करने वाले लोग दिन-रात पैसा उगाही में लगे हुए हैं और गांव-गांव में दलाल बैठा रखा है।
पाणिग्राही ने बताया कि किसान हितैषी की ढोंग करने वाले एक भी कांग्रेसी आज तक पीड़ित परिवार से मिलने नहीं पहुंचा है।
उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल राज में एक दलित किसान तहसील कार्यालय में आत्महत्या करने को मजबूर हो जाता है।
धरना प्रदर्शन को जिला भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष रामकृष्ण नायक,जिला पंचायत सदस्य अजय नायक,बरमकेला मण्डल भाजपा अध्यक्ष मनोहर पटेल,लेन्ध्रा अध्यक्ष भूतनाथ पटेल एवं सरिया अध्यक्ष परदेशी प्रधान ने संबोधित कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही।
इस दौरान चक्रधर पटेल,कैलाश पण्डा, चूड़ामणि पटेल,राधामोहन पाणिग्राही, राजकिशोर पटेल,अरविंद पटेल, अशोक भोई,अरूण मालाकार,हेमसागर नायक,स्वप्निल स्वर्णकार,कुलकित चंद्रा,प्रमोद गुप्ता, रमेश बेहरा,ईश्वर साव, घनश्याम पटेल,आरती सिंह,डॉ.खीरसागर पटेल,दयाराम चौधरी,भीमसेन पटेल, राधाकांत देहरी,जुगल किशोर अग्रवाल,राजकिशोर पाणिग्राही, रूपेश पटेल,भोजराम पटेल एवं संजय चौधरी समेत सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

बरमकेला तहसील प्रांगण में आत्महत्या करने वाले दलित किसान भाई बैरागी मिरी को न्याय दिलाने मेरी पार्टी और मैं संघर्ष करेंगे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलायेंगे।
गोमती साय (सांसद-रायगढ़ लोकसभा)

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.