रासायनिक खाद को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन बरमकेला में संपन्न
केंद्र सरकार के विरोध में किया धरना प्रदर्शन
तहसीलदार को सौंपा प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन
बरमकेला// रासायनिक उर्वरकों की दिक्कत के विषय में केंद्र द्वारा रासायनिक उर्वरकों की राज्य को कम आपूर्ति के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश में आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बरमकेला के अध्यक्ष ताराचंद पटेल के नेतृत्व में बरमकेला बस स्टेशन में धरना प्रदर्शन किया। जिसमें ब्लॉक भर से कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य के साथ सौतेला व्यवहार कर राज्य को कम मात्रा में रासायनिक उर्वरक प्रदाय करने का पुरजोर विरोध किया। साथ ही तहसीलदार अनुज पटेल को प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन सभा को ताराचंद पटेल, कन्हैया सारथी, किशोर पटेल ,उज्जवल मिरी ,महेश डेहरी, राज्य सरकार की क्रियाकलाप को बहुत जोर से कोसा।
कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ताराचंद पटेल, जनपद उपाध्यक्ष किशोर पटेल ,विधायक प्रतिनिधि कन्हैया सारथी ,सालिकम नायक, मनोहर पटेल, बंटी साहू ,महेश डेहरी, अरुण शर्मा, अभिनव पुजारी, नोवेल, पटेल पवन नायक मनोहर नायक ठाकुर राम पटेल, भवानी इजारदार, प्रफुल्ल महानंद ,महेश नायक ,दिगंबर नायक गणपति पाढ़ी सहित कांग्रेश कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।