**राशन घोटाले पर फूटा विधायक फूलसिंह राठिया का गुस्सा






रामपुर में गरीबों का निवाला छीना जा रहा, कलेक्टर से तत्काल कार्रवाई की मांग**
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****//** कोरबा रामपुर विधानसभा क्षेत्र में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से वितरित किए जाने वाले राशन को लेकर गंभीर लापरवाही और अनियमितता सामने आई है। इस मुद्दे पर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक फूलसिंह राठिया ने तीखा रुख अपनाते हुए कलेक्टर को पत्र लिखकर अपनी कड़ी नाराजगी जाहिर की है।
विधायक फूलसिंह राठिया ने पत्र में उल्लेख किया है कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अनेक शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में बीते कई महीनों से हितग्राहियों को नियमित रूप से राशन नहीं मिल पा रहा है। इससे गरीब, मजदूर, किसान और जरूरतमंद परिवारों के सामने भरण-पोषण का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ कागजों में तो दिख रहा है, लेकिन जमीनी स्तर पर गरीबों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है।
विधायक राठिया ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि राशन वितरण में हो रही यह लापरवाही अक्षम्य है और इससे शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि रामपुर क्षेत्र की सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों की तत्काल जांच कराई जाए, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि राशन आखिर जा कहां रहा है और हितग्राही इससे वंचित क्यों हैं।
उन्होंने यह भी निर्देशात्मक मांग रखी है कि प्रत्येक पात्र हितग्राही को बिना किसी व्यवधान के समय पर राशन उपलब्ध कराया जाए, जिससे गरीब परिवारों को राहत मिल सके। विधायक ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि यदि समय रहते स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो जनआक्रोश और बढ़ सकता है।
इस पत्र के सामने आने के बाद खाद्य विभाग और प्रशासनिक अमले में हलचल मच गई है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर मुद्दे पर कितनी तेजी और सख्ती से कार्रवाई करता है, या फिर गरीबों का राशन यूं ही व्यवस्था की भेंट चढ़ता रहेगा।





